नेपाली नागरिक के काली नदी मे बहने की जाँच को लेकर नेपाल सरकार ने की समिति गठित

Uk live
0

  रिपोर्ट : नदीम परवेज 

पिथौरागढ़ : दिनांक 30/07/2021 को सीमा चौकी पांगला के कार्यक्षेत्र के अंतर्गत गस्कू के नजदीक काली नदी में नेपाली नागरिक के बह जाने की जांच के लिए नेपाल सरकार की ओर से एक जाँच समिति दल का गठन किया गया है जो दिनांक 03/08/2021 को दार्चुला नेपाल पहुंचा था। जांच समिति टीम में गृह मंत्रालय के सहायक सचिव जनार्दन गौतम, नेपाल प्रहरी के उप-महानिरीक्षक पुरुषोत्तम कंडेल, राष्ट्रीय अनुसन्धान विभाग (NID) के अनुसन्धान निर्देशक हुतराज थापा एवं सशस्त्र प्रहरी बल (APF) के वरिष्ट अधीक्षक (SSP) सुरेश कुमार श्रेष्ठ शामिल और सहायक जिलाधिकारी जोयत्सना भट्ट द्वारा जिला प्रशासन कार्यालय दार्चुला नेपाल में दिनांक 04/08/2021 को समय लगभग 1000 बजे से माल (राप्ला) गांव निवासियों से  पूछताछ किया गया  जिसमे दार्चुला संदेश समाचार पत्र के संपादक पदम बडाल ने एस.एस.बी के ऊपर  गंभीर आरोप लगाया जाना विदित हुआ है जिसमे बडाल ने पांगला गस्ती दल में तैनात एस.एस.बी कर्मियों का स्थानांतरण कर दिया गया है, माल वासियों में एस.एस.बी से डर बना हुआ हैं और एस.एस.बी के ऊपर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की गई। 

उपरोक्त जांच समिति द्वारा वर्तमान में ब्यास गांव पालिका के वार्ड अध्यक्षो व दार्चुला के राजनैतिक पार्टीयो के जनप्रतिनिधियों से वार्तालाप चल रही हैं ।

 दिनांक 04/08/2021 को समय लगभग 16: 00 बजे से एमाले पार्टी कार्यालय महाकाली नगर पालिका खलंगा दार्चुला नेपाल में नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी के निकटवर्ती संगठन अखिल नेपाल राष्ट्रीय स्वतंत्र विद्यार्थी यूनियन के 55-60 कार्यकर्ताओ ने एकत्रित होकर आन सिंह बडाल (जिला अध्यक्ष) के नेतृत्व में विरोध रैली व सभा का आयोजन किया गया। विरोध रैली एमाले पार्टी कार्यालय से होते हुए राधा कृष्ण चौक व जिला प्रशासन कार्यालय तक विरोध प्रर्दशन किया गया और भारतीय विस्तारवाद मुर्दाबाद, भारतीय एसएसबी मुर्दाबाद, एसएसबी होश में आओ, दादागिरी नही चलेगी, लिपुलेक कालापानी हमरो हो, सीमानामा भारतीय दादागिरी बन्द कर, नेपाली आदमी हत्या हिंसा बंद कर आदि नारेबाजी की है। 

तत्पश्चात प्रधानमंत्री काठमांडू नेपाल को संबोधन ज्ञापन पत्र जिला अधिकारी दार्चुला नेपाल को समय लगभग 18: 00 बजे हस्तगत किया गया । विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से संतोष सिंह ठगुना (संयोजक) व खड़क सिंह धामी (सचिव) मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top