रिपोर्ट : ज्योति डोभाल
टिहरी : धनोल्टी विधानसभा की नैनबाग शुक्रवार को मेनिफेस्टो कमेटी की जिला प्रभारी प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव लक्ष्मी राणा के सानिध्य में संपन्न हुई ।
बैठक में लक्ष्मी राणा ने कहा कांग्रेस पार्टी 2022 की विधानसभा चुनावों के लिए अपना घोषणापत्र बनाने जा रही है. कांग्रेस जनों को अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याओं को एकत्रित कर मेनिफेस्टो मे रखना होगा उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी ने विगत साढ़े चार साल में झूठ बोलकर जनमानस को गुमराह करने का काम किया जिसका जनता 2022 में उन्हें करारा जवाब देगी।
उन्होंने कहा समय आ गया है जब कांग्रेसजनों को घर-घर जाकर पार्टी की रीती और नीति को पहुंचाकर भाजपा सरकार की नाकाम को भी उजागर करना होगा।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट ने कहा घोषणा पत्र मे प्रत्येक वर्ग के ब्यक्ति की मांगों को रखा जाएगा और हर वर्ग के लोगों को सरकार आने पर क्या फायदा होगा यह बताएंगे। विधानसभा क्षेत्र में अलग अलग जगह पर आई टी आई ,पॉलिटेक्निक, अस्पताल, खेल मैदान के साथ सड़के हो इसको भी घोषणापत्र में रखा जाएगा।
प्रदेश कांग्रेस के महासचिव मनमोहन सिंह मल ने कहा पिछले चुनाव से हमे सबक सीखना होगा बहुत कम अंतर से पिछला चुनाव हारे हैं इसलिए कार्यकर्ताओं को बहुत मजबूती के साथ मैदान में आना पड़ेगा ।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश राणा ने कहा कांग्रेस जनों को भाजपा की नाकामी को जन-जन तक पहुंचना होगा.
आज महंगाई चरम पर है , गरीब आदमी का जीना दुश्वार हो रखा है सिलेंडर के दाम, डीजल, पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे हैं. जनमानस कांग्रेस पर टक टकी लगाए हुए हैं।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ वीरेंद्र सिंह रावत ने कहा कि जिस तरह जौनपुर ब्लॉक ओबीसी की केंद्र सूची में शामिल है उसी तरह थौलधार ब्लॉक भी शामिल होना चाहिए।
उपरोक्त बैठक मे मेनिफेस्टो कमेटी टिहरी जनपद की प्रभारी लक्ष्मी राणा, जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा, उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट , पूर्व प्रत्याशी, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव मनमोहन सिंह मल्ल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ वीरेंद्र सिंह रावत ,धनोल्टी विधानसभा के प्रभारी जबर सिंह पवार रिश्तों सचिव जोत सिंह रावत,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप कबि बिट्टू ,थतयूड ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह रावत, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विजय सिंह गुसाई ,जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री मोहनलाल निराला, जेष्ठ ब्लॉक प्रमुख कंडारी महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सीमा पवार, प्रधान सरोज देवी, ममता बर्तवाल, युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अजीत रावत, छात्रसंघ अध्यक्ष गोविंद रफ्तार ,विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष मानवेंद्र रावत, न्याय पंचायत अध्यक्ष दीपचंद सजवान ,मुकेश सजवान ,त्रेपन सिंह ,शरण सिंह, हरदेव साह, जयपाल राणा, प्रधान दिल राम ,प्रधान सुमन लाल, कालीचरण सिंह रावत सहित कांग्रेसजन उपस्थित रहे.



