रिपोर्ट : वीरेंद्र नेगी
उत्तरकाशी: बरसाली क्षेत्र के कुंसी गांव में आज शुक्रवार को स्थानीय नागराजा देवता का मेला धूमधाम से मनाया गया। मेले में आसपास के हजारों लोगों ने शिरकत की।वहीं मेले में गढ़ की माँ भगवती रेणुका देवी के साथ स्थानीय व साथ लगते गांवों से अनेक श्रद्घालुओं ने शिरकत किया ।
ग्रामीणों के आमंत्रण पर पूर्व गंगोत्री विधायक विजयपाल सजवाण ने मेले में शिरकत कर माँ भगवती रेणुका एवं नागदेवता का आशीर्वाद गृहण किया। उत्तराखंड की लोकपरंपराओं के अनुरूप मनाए जाने वाले इस पौराणिक मेले में उपस्थित ग्रामीणों को उन्होंने अपनी असीम शुभकामनाएं प्रेषित कर माँ रेणुका एवं नागदेवता से क्षेत्र की सुख, समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की।
इस मौके पर उन्होंने ग्रामीणों एवं देवडोलियों के साथ रासो नृत्य कर जमकर मेले का लुत्फ लिया।



