Team uklive
श्रीनगर : श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र, थलीसैंण विकास खण्ड के पट्टी चौथान क्षेत्र में आज उत्तराखंड क्रांति दल के कार्यकर्ताओं की संयुक्त बैठक बूंगीधार मिलन केन्द्र के सभागार में आयोजित की गई । बैठक की अध्यक्षता प्रसिद्ध समाजसेवी और उद्योगपति, पौड़ी गढ़वाल लोकसभा प्रभारी, केन्द्रीय कोषाध्यक्ष माननीय मोहन काला जी ( सी ए ) द्वारा की गई ।
कल जैसे ही खिर्सू ब्लाकॅ के नौगांव क्षेत्र में बादल फटने की प्राकृतिक आपदा की खबर श्री मोहन काला जी को मिली वे अपना चौथान क्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम रद्द करके, आपदा ग्रस्त स्थल की ओर पीड़ित परिवारों की सहायता और हालचाल जानने निकल पड़े थे ।
आज पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बूंगीधार मिलन केन्द्र के सभागार में यूकेडी चौथान क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित हुई । बूंगीधार पहुंचने पर कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों द्वारा अपने लोकप्रिय प्रत्याशी श्री मोहन काला जी का भव्य स्वागत किया गया । इस अवसर पर मोहन काला ने बूंगीधार स्थित उत्तराखंड क्रांति दल के अमर शहीद स्वर्गीय आनन्द सिंह गुसाईं की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की । मोहन काला ने आनन्द सिंह गुसाईं को चौथान विकास पुरुष की संज्ञा से संबोधित करते हुए कहा कि आज मुझे गर्व है कि आज मुझे उसी दल का प्रत्याशी बनने का मौका मिला है जिसने उत्तराखंड राज्य की स्थापना की थी ।
मोहन काला जब बूंगीधार मिलन केन्द्र के सभागार में पहुंचे, पूरा सभागार, मोहन काला - जिन्दाबाद- जिन्दाबाद , उत्तराखंड क्रांति दल जिंदाबाद -जिंदाबाद, के नारों से गूंज उठा ।
मुख्य अतिथि मोहन काला के स्वागत के बाद सभा का संचालन श्रीनगर क्षेत्र के यूकेडी के नेता जे पी काला द्वारा किया गया । जबकि बसंत सिंह जैंतवाल , राजे सिंह , भीम दत्त रतूड़ी , मोहन सिंह बिष्ट , जगदीश सुमन , सुबेदार नारायण सिंह , श्याम सिंह जैंतवाल , दीपक कंडारी , दिनेश रावत , ललित पंत , जस्सी देवी , यशोदा देवी आदि नव चयनित पदाधिकारियों द्वारा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया गया ।
चौथान मंडल के लिए बत्तीस सदस्यीय कार्यकारिणी, न्याय पंचायत बूंगीधार के लिए सोलह सदस्यीय कार्यकारिणी, छः सदस्यीय अनु प्रकोष्ठ कार्यकारिणी, सोलह सदस्यीय युवा मोर्चा कार्यकारिणी के गठन के अलावा सैनिक प्रकोष्ठ, प्रवासी प्रकोष्ठ और महिला प्रकोष्ठ का गठन किया गया ।
सभी नव चयनित पदाधिकारियों को मोहन काला द्वारा नियुक्ति पत्रों द्वारा सम्मानित किया गया । इस अवसर पर मोहन काला ने नव चयनित पदाधिकारियों को बधाई और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी ।
नव चयनित पदाधिकारियों ने दल की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का संकल्प लेते हुए मोहन काला को विधानसभा चुनाव 2022 में क्षेत्र से पूर्ण बहुमत के साथ उत्तराखंड में क्षेत्रीय दल, उत्तराखंड क्रांति दल की सरकार गठित करने बचनबद्धता दोहराई । उत्तराखंड क्रांति दल चौथान परिवार मंडल अध्यक्ष भण्डारी ने मोहन काला के क्षेत्र में सफल भ्रमण पर क्षेत्र वासियों और कार्यकर्ताओं का दिल से आभार व्यक्त किया ।



