रिपोर्ट : ज्योति डोभाल
टिहरी : मुख्यमन्त्री पुष्करसिहं धामी एवं महिला व बाल विकास मन्त्री रेखा आर्य के कर कमलो से राज्य के प्रतिष्ठित तीलू रौतेली पुरुष्कार से पुरुसष्कृत होने पर टिहरी जनपद की पुनम डोभाल ने कहा कि वह टिहरी बांध परियोजना से विस्थापित परिवार की सदस्य हैं तथा नई टिहरी नगर में पुनर्वासित हैं।
उन्होने कहा कि उनकी शादी के दो वर्ष बाद ही उनके पती स्व० रोशनलाल डोभाल का आक्समिक निधन हो गया था तब उनका बेटा मात्र एक बर्ष का था ।
पति के निधन के बाद उन्होने अपने ससुर राम लाल डोभाल एवं अपने सयुंक्त परिवार की प्रेरणा से अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियों के साथ ही उच्चशिक्षा की पढा़ई भी पूरी की तथा अपने बेटे का लालन पालन भी किया।
उन्होंने वताया कि वे अपने जीवन यापन के लिए टिहरी जनपद मुख्यालय नई टिहरी नगर के एक आंगनबाड़ी केन्द्र में बतौर आंगनबाड़ी कार्यकर्ती कार्य करती हैं।
पुनम डोभाल ने वताया की उनकी सामाजिक कार्यों के प्रति गहन रुची है जिसके फलस्वरुप वह सामाजिक कार्यों में बढ़ -चढ़ कर भागीदारी करती हैं।
उन्होंने उन्हें तीलू रौतेली पुरुस्कार से सम्मानित करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिहं धामी तथा महिला व बाल विकास मन्त्री रेखा आर्य सहित राज्य सरकार तथा महिला-बाल विकास विभाग का हार्दिक धन्यवाद करते हुए उन्हे वधाई एवं शुभकामनाएं देने वाले सभी शुभ चिंतको का भी हार्दिक आभार जताया।
वहीं उत्तराखण्ड राज्य के प्रतिष्ठित तीलू रौतेली पुरुस्कार के लिए टिहरी जनपद में जिला मुख्यालय नई टिहरी नगर (कुलणा)निवासी पुनम डोभाल पत्नि स्व० रोशन डोभाल का चयन होने से उनके परिवार सहित जनपद में खुशी की लहर है
पुनम डोभाल के ससुर रामलाल डोभाल ने वताया की टिहरी वांध परियोजना के विस्थापन की पीड़ा से उनका परिवार उभर भी नहीं पाया था की उनके परिवार में उनके सैनिक भाई स्व० सुख देव डोभाल की देश की सीमा पर तैनाती के दौरान हिमस्खन में दब कर बीर गति को प्राप्त होने तथा उसके बाद उनके जवान बेटे (युवा पुत्र) स्व० रोशनलाल डोभाल जो नई टिहरी के प्रतिष्ठित व्यापारी व उधोग व्यापार मण्डल नई टिहरी नगर के अध्यक्ष थे की शादी के दो वर्ष बाद जब उनका बेटा मात्र एक बर्ष का था उस समय आकस्मिक निधन होने से परिवार बहुत सदमे मे था।
तब उनकी बहु पुनम डोभाल ने जिस हिम्मत व साहस से परिवार को ढाँढस वंधाते हुए अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियों का सफल निर्वहन किया का जिक्र करते हुए उनकी सामाजिक कार्यों के प्रति रुचि का भी उल्लेख करते हुए कहा कि आज उनकी सरल स्वभाव एवं मृदु भाषी बहु पुनम डोभाल की इस उप्लब्धि से परिवार व समाज में एक नई उमंग एवं रोशनी का संचार हुआ है।
उन्होंने पुनम डोभाल को तीलू रौतेली पुरुस्कार से सम्मानित करने के लिए मुख्यमन्त्री पुष्कर धामी तथा महिला बाल मन्त्री रेखा आर्य सहित राज्य सरकार एवं महिला बाल विकास विभाग का हार्दिक धन्यवाद कर उनकी बहु पूनम डोभाल को बधाई एवं शुभकामनाएं देने वाले सभी शुभ चिंतको का भी हार्दिक आभार जताया ।



