रिपोर्टिंग:: सत्य प्रकाश घनसाली
घनसाली : वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार सरकार , हस्तशिल्प विभाग , सेवा केंद्र देहरादून के माध्यम से जनपद टिहरी गढ़वाल के विकासखंड भिलंगना के पट्टी नैलचामी के ग्राम पंचायत चकरेड़ा में जो कि एक अंबेडकर ग्राम और एससी बाहुल्य गांव भी हैं में रिंगाल डिजाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार सेवा देहरादून शैलेश, डॉक्टर प्रकाश चंद्र तथा सत्य प्रकाश देशना डिजाइनर , मास्टरक्राफ्ट मैन, देवचंद डिजाइन प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया । उनके साथ स्थानीय संस्था के सत्यप्रकाश ढौंडियाल, हिमालय ज्ञान विज्ञान संस्थान, घनसाली के द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया.
कार्यक्रम में श्री कलिंका समिति के संचालक एवं कांग्रेस के एससी विभाग के जिला अध्यक्ष डॉ प्रकाश चंद्र की मौजूदगी में रिंगाल डिजाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम का प्रारंभ हुआ जिसमें डिजाइनर देशना ममगाईं के द्वारा एक माह तक संचालित होने वाले डिजाइन प्रशिक्षण में रिंगाल की नए आकृतियों को नई तकनीक के साथ तैयार किया जाएगा तथा शिल्पीयों को नए-नए आइटम व सामान बनवाने के लिए एक माह तक डिज़ाइनर गांव के शिल्पियों को गावो में रह कर के रिंगाल के प्रतिभागियों को उच्च बाजारों में बिकने वाले वस्तुएं तैयार करवाएगी जिसमें मुख्यतः रेस्टोरेंट बास्केट, टोकरी ,फूलदान ,कलमदान ,वॉल हैंगिंग, गुलदस्ता और विभिन्न प्रकार की नई ज्वेलरी, मोबाइल कवर और बैग बनाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा.
इस दौरान प्रतिभागियों को एक माह का पारितोषिक दिया जाएगा. स्थानीय स्तर पर देवचंद को मास्टर क्राफ्ट मैन नियुक्त किया गया । कोविड-19 महामारी के दौरान आई आर्थिक समस्या से भी निजात मिलेगी और ग्राम स्तर पर ही ग्रामीणों को, शिल्पीयों को, महिलाओं को स्वरोजगार प्राप्त होगा। स्थानीय स्तर पर यह प्रशिक्षण भारत सरकार का एक नवीन प्रयोग है जिसे वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार स्वयं संचालित कर रहा है । शैलेश ने बताया इस प्रशिक्षण में यदि सफलता से कार्य हुआ तो आने वाले समय में चकरेडा गांव में और ग्रामीणों, शिल्पियों के लिए स्वरोजगार परक ट्रैनिंग संचालित किया जा सकता है ।
इस दौरान देवचंद ,जैसी देवी,गोविंद लाल,मीणा देवी सरस्वती देवी, सरादू लाल, स दा लाल ,अलावा ग्राम प्रधान व सामाजिक कार्यकर्ता और गांव के जागरूक जनसमूह उपस्थित रहे।



 
 Follow करें
      Follow करें
     
 
