रिपोर्ट : ज्योति डोभाल
टिहरी : आज उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के सचिव मुशर्रफ अली ने अपने साथियों के साथ अपने निवास स्थान सय्यद हाउस में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवम उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी प्रचार समिति के अध्यक्ष हरीश रावत अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव व उत्तराखंड प्रभारी देवेंद्र यादव, उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गणेश गोदियाल , नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी समन्वय समिति के अध्यक्ष किशोर उपाध्याय, पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवान, उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी चुनाव प्रबंध समिति के अध्यक्ष प्रकाश जोशी, उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी प्रशिक्षण समिति के उपाध्यक्ष राजपाल बिष्ट के आह्वान पर ध्वजारोहण कर पार्टी का झंडा लगाया। इस अवसर पर उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव मुशर्रफ अली ने बयान में कहा कि उत्तराखंड के नव नियुक्त पी सी सी चीफ गणेश गोदियाल के कुशल नेतृत्व में ओर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की चाहत में अगले वर्ष 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस परचम लहरायेगी. कहा कि अब जनता समझ चुकी है कि जिन्हें प्रचण्ड बहुमत देकर लोक सभा, विधानसभा में भेजा था उन्होंने बेतहासा मंहगाई से जनता की कमर तोड़ दी. कर्मचारी, किसान,बेरोजगार नोजवान युवक युवतियां सभी परेशान है, भाजपा की सरकार ने ना तो रोजगार उपलब्ध कराए, ना ही कर्मचारियों की मांगों को पूरा किया.
उतराखण्ड राज्य निर्माण के आंदोलनकारियों के लिए भी इस सरकार ने कुछ नही किया । अब जनता टकटकी निगाह से कांग्रेस की तरफ अपनेपन से देख रही है. समाज का हर वर्ग कांग्रेस को सत्ता सौपना चाहता है। कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष ऊर्जावान है, उन्हें उतराखण्डियत की अच्छी खासी समझ है, किसान परिवार से इस मुकाम तक पहुंचने में उनकी अथक मेहनत रही है, वे समाज के हर तबके के दुख दर्द को भलीभांति समझते है,वहीँ पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का कुशल मार्ग दर्शन उनके साथ है, तो पार्टी में अनुभवी नेताओ की कोई कमी नही है.
किशोर उपाध्याय जैसा संघर्षील नेता पार्टी के पास है जो उत्तराखंड के हक हकुक के लिए संघर्षरत हैं तो प्रीतम सिंह जैसा व्यक्तित्व भी मौजूद है । ऐसे मजबूत स्तंभ भी पार्टी के पास उपलब्ध है , जो अपने अनुभव से कांग्रेस की रीति नीति को मजबूती प्रदान कर रहे है। वहीं कांग्रेस के पास प्रत्येक जनपद में सुयोग्य अनुभवी नेता और कार्यकर्ता है, जो कांग्रेस पार्टी के मजबूत स्तम्भ हैं.
कांग्रेस ने हमेशा से ही समाज के हर वर्ग को एक साथ जोड़कर एकता का परिचय दिया है।



 
 Follow करें
      Follow करें
     
 
