सीबीएसई हाईस्कूल की परीक्षा मे निर्मल आश्रम ज्ञान दान अकादमी का परीक्षाफल रहा शत प्रतिशत

Uk live
0

          Team uklive              

  


ऋषिकेश : 3 अगस्त, 2021 को सी.बी.एस.ई. (CBSE) का कक्षा 10 परीक्षा परिणाम घोषित हुआ । निर्मल आश्रम ज्ञान दान अकादमी का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा ।

विद्यालय में 


प्रथम स्थान आयुष यादव 96.8% 

द्वितीय स्थान प्रकृति भट्ट 94.8% 

तृतीय स्थान अमीषा रावत 94.4% 


स्कूल के प्रथम 7 स्थानों पर आने वाले विधार्थियों के नाम इस प्रकार हैं:- 

1- आयुष यादव 96.8% 

2- प्रकृति भट्ट 94.8% 

3- अमीषा रावत 94.4%      

4- अभिनंदन कुमार एवं सुकृति प्रसाद 91.4%

5- शिखा यादव 91%

6-अमनदीप सिंह 90.6%

7- तनुश्री नेगी 90.4%

 

सभी अध्यापक/अध्यापिकाओं को प्रधानाचार्या डॉ सुनीता शर्मा एवं प्रधानाध्यापिका  अमृत पाल डंग ने विधार्थियों के इस अति प्रशंसनीय परीक्षाफल के लिए बधाई दी। 

महन्त राम सिंह जी महाराज एवं सन्त जोध सिंह जी महाराज के आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन से विधालय इतना सराहनीय परीक्षाफल देने में सफल रहा । 

विधालय के चेयरमैन  वरयाम सिंह ने प्रधानाचार्य एवं सभी शिक्षकों को अच्छे परीक्षाफल के लिए बधाई व शुभकामनायें दी । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top