Team uklive
श्रीनगर : बुधबार को उत्तराखंड क्रांति दल कार्यकर्ताओं द्वारा प्रातः 11:30 श्रीनगर के स्थानीय गोला पार्क भू कानून की मांग को लेकर राज्य सरकार का बुलंद नारो के साथ पुतला फूका गया उत्तराखंड क्रांति दल के कार्यकर्ताओं ने करणपर्याग विधान सभा के प्रत्याशी श्री उमेश खंडूरी के देहरादून में आमरण अनशन को रोक जाने के और बल पूर्वक उन्हे वहां से खदेड़ने पर रोस प्रकट किया उन्होंने कहा की राज्य सरकार के बोलने पर प्रशाशन जान बूझ कर उनकी आवाज को दबाने की कोशिश कर रहा है पूर्व में भी श्री मोहन काला जी की शान्ति पूर्ण जनसंपर्क रैली को रोका गया।
कार्यकर्ताओं ने सरकार को चेतावानी दी है अगर भू कानून ओर मूल निवास 1950 के बारे में सोचा न गया तो उत्तराखंड क्रांति दल एक बहुत बड़ा जन आंदोलन छेड़ेगी।
कार्यक्रम में अनूप सिंह बिष्ट ,गौरव सिलोरी, सीएम चौहान,हरीश प्रेम कोठारी,विकी भंडारी ,उपासना भट्ट ,मुकेश राणा ,दुर्गेश , सुनील बारगी,विनोद शैली,विवेक,शक्ति,नवदीप आदि कार्यकर्ता मौजूद थे



