अगस्त क्रांति आंदोलन की 89वीं सालगृह पर अमर शहीदों का भाव पूर्ण स्मरण:-शान्ति प्रसाद भट्ट

Uk live
0

रिपोर्ट : ज्योति डोभाल 

टिहरी : "दे दी हमे आजादी बिना खड्ग बिना ढाल,साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल"

कांग्रेस नेता शांति भट्ट ने स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए कहा कि 8 अगस्त को उन महान स्वतंत्रता सैनानीयो को जिन्होंने आज ही के दिन अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी बम्बई(मुम्बई)के अधिवेशन में तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष अब्दुल कलाम आजाद की उपस्थिति में और  महात्मा गांधी जी की अगुवाई में अंग्रेजो भारत छोड़ो आंदोलन का प्रस्ताव पास किया था।

    अगस्त क्रांति आंदोलन की शुरुवात 9अगस्त 1942को बम्बई के जिस पार्क से शुरू हुई उसे अगस्त क्रांति मैदान के नाम से जाना जाता है और  इसी तर्ज पर देश भर में अगस्त क्रांति मैदान है।

   द्वितीय विश्व युद्ध मे समर्थन लेने के बावुजूद जब अंग्रेज भारत को स्वतन्त्र करने को तैयार नही हुए तो राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी ने"अंग्रेजों भारत छोडो"आंदोलन के रूप में आजादी की अंतिम जंग का ऐलान किया,

 जिससे बिर्तानिया हकूमत में दहशत फैल गई ,इस महान आंदोलन में शरीक हुए उन सभी अमर शहीदों को शत शत नमन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top