शिविर में महिलाओं व् बच्चो के साथ ही वयोवृद्ध ग्रामीणों ने भी अपने स्वास्थ्य की जांच कर निशुल्क दवाइयां ली| चिकित्सीय परामर्श के साथ ही कई ग्रामीणों के शुगर की जाँच भी करवाई गयी| समाचार लिखे जाने तक (दोपहर 02बजे तक) लगभग 102 लोगो ने निशुल्क चिकित्सा शिविर में अपना रजिस्ट्रेशन करवाया|
श्री पैन्यूली जी शिविर को मिल रहे जनसहयोग के बारे में बताते हुवे कहाँ की पुजार गाँव-भरपुरिया गाँव मुख्य मोटर मार्ग पर ही श्री लक्ष्मी प्रसाद जी ने कैंप के सुविधापूर्वक संचालन के लिए स्थान की व्यवस्था अपनी तरफ से करवाई| चिकित्सा शिविर को सफल बनाने मे कार्यक्रम संयोजक पूर्व प्रधान श्री जीत सिंह रावत, ग्राम प्रधान पुजार गांव, क्षेत्र पंचायत सदस्य श्री डीमरी, श्री सत्येश्वर प्रसाद, श्री सुन्दर सिंह रावत, सुरेन्द्र दत्त जोशी जी और ए.एन.एम. सरोजनी देवी, राजेश पोखरियाल, राजेश पैन्यूली आदि सभी ने लगातार सहयोग दिया|
श्री पैन्यूली जी ने कहाँ की जैसा की हम सब जानते है की चिकित्सा शिविर की व्यवस्था स्थानिय सक्षम कार्यकर्ताओं, वरिष्ठ प्रतिष्ठत ग्रामीणों और पंचायत स्तरीय जन प्रतिनिधियों के सहयोग से करवाया जा रहा है| स्थानीय स्तर की जरूरतों के लिए चाहे वह स्वास्थ्य से जुड़ी हो या जरुरत की अन्य जानकारियों से जुडी हो, गाँव के सबसे जरुरतमंद व्यक्ति तक पहुँचाने के लिए ईमानदार कोशिश के साथ ही खुले जनसहयोग की जरुरत होती है|
श्री पैन्यूली ने आगे कहाँ की, लगातार चल रहे इन निशुल्क चिकित्सा शिविरो से हमें अधिकतम जन भागीदारी का सामाजिक प्रयोग सफल सिद्ध होता दिखाई दे रहा है| “बिंदु” संस्था साथ, आगे भी प्रतापनगर क्षेत्र में, समुदाय-समाज से जुड़े अन्य सार्वजनिक कार्यो की योजना बनाने और संपन्न करने में इस प्रक्रिया को अपनाया जायेगा| कम से कम बाहरी हस्तक्षेप के साथ अधिकतम लोंगो तक अनिवार्य सार्वजानिक सुविधाओं को पहुँचाने में हम सभी इसी प्रकार से अधिकतम जिम्मेदारी पूर्ण भागेदारी सुनिश्चित कर सकते है| आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं सहित अन्य कार्यक्रमों को सफलता पूर्वक दूरस्थ क्षेत्रों तक पहुंचाने के लिये किसी इस प्रकार के जिम्मेदारी पूर्ण भागेदारी प्रयासो की हमेशा ही जरुरत रहेगी|



