रिपोर्ट : नदीम परवेज
पिथौरागढ़ : हरेला पर्व के अवसर पर जिला मुख्यालय में स्थित यक्षवती नदी पुनर्जीवन कार्यक्रम के तहत नदी भू परिक्षेत्र में बृहद पौधारोपण कार्य किया जाएगा जिसमें विभिन्न विभागों के साथ ही स्थानीय ग्रामीणों की भी प्रतिभागिता रहेगी। रविवार को मुख्य विकास अधिकारी अनुराधा पाल द्वारा यक्षवती नदी भू परिक्षेत्र का विभिन्न अधिकारियों, स्थानीय ग्रामीणों के साथ निरीक्षण कर हरेला सप्ताह के अंतर्गत क्षेत्र में किए जाने वाले पौधारोपण कार्य एवं जल संरक्षण हेतु किए जाने वाले कार्यों के संबंध में की जा रही तैयारियों का जायजा लिया गया।
यक्षवती नदी पुनर्जीवन हेतु विगत वर्ष प्रशासन द्वारा यक्षवती नदी के उद्गम स्थलों को 9 जोन में बांटकर विभिन्न विभागों को जिम्मेदारी सौपी थी, इन विभागों द्वारा ग्रामीणों के सहयोग से पौधारोपण का कार्य किया गया था, गत वर्ष कोरोना संक्रमण के कारणों से पौधारोपण का कार्य बृहद रूप में आयोजित नहीं हो पाया,विगत वर्षो में इन सभी गांवों व क्षेत्रों में कराए गए पौधारोपण कार्य एवं आगामी 16 जुलाई हरेला के अवसर पर आयोजित पौधारोपण कार्य हेतु रविवार को मुख्य विकास अधिकारी अनुराधा पाल द्वारा विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ यक्षवती नदी उद्गम क्षेत्र का भ्रमण किया गया । इस दौरान विगत वर्षों में नोडल विभागों जिसमें वन, कृषि,उद्यान,नगर पालिका,ग्राम्या,दुग्ध,लोक निर्माण , ग्राम्य विकास,पेयजल आदि विभागों द्वारा स्थानीय ग्रामीणों व शिक्षण संस्थानों के सहयोग से कराए गए पौध रोपण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया गया जिसमें लगभग 50 फीसदी पौध की जीवित पाए गए। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि इस वर्ष अधिक से अधिक पौधों का रोपण किए जाने हेतु अभी से मनरेगा के अंतर्गत गड्ढे खुदवाने का कार्य कर लिया जाय,साथ ही उनकी सुरक्षा व देखरेख की भी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए सभी विभाग ग्रामीणों से भी इसमें सहयोग लेते हुए देखरेख का कार्य करें।मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि चारा प्रजाति व चौड़ी पत्ती वाले पौधों का रोपण किया जाय।
क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि हरेला सप्ताह जो आगामी 8 जुलाई से मनाया जा रहा है, इसमें अभी से तैयारी करते हुए अधिक से अधिक पौधों का रोपण किया जाय। इसके अतिरिक्त यक्षवती नदी पुनर्जीवन हेतु व क्षेत्र में जल संरक्षण के लिए अन्य कार्य भी किए जाय, जिसमें गांवों के सभी जल श्रोतों को संरक्षित करने का भी कार्य कराया जाय।
निरीक्षण के दौरान जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी, मुख्य कृषि अधिकारी अमरेन्द्र चौधरी,जिला पंचायत राज अधिकारी हरीश आर्य,अधिशासी अधिकारी नगर पालिका मनोज दास,हरेला सोसाइटी के मन्नू डफाली समेत क्षेत्र के विभिन्न जनप्रतिनिधि,ग्रामीण व विभिन्न विभागों के अधिकारी,कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।


