Team uklive
चम्बा : विकासखंड चम्बा में धार अकरिया पट्टी की ग्राम पंचायत खडवाल गांव की आशा कार्यकत्री पुरणी देवी को कोरोना काल में बेहतर काम करने एवं अपनी ग्राम सभा में महिलाओं को सुरक्षित प्रसव कराने में सहयोगी की भूमिका निभाने के लिए स्वास्थ्य विभाग चम्बा ने सम्मानित करने के लिए चयनित किया है । चिकित्सा अधीक्षक वीर खबर सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चम्बा की ओर से मुख्य चिकित्सा अधिकारी नई टिहरी को दिनांक 22-07-2021 को भेजें पत्र में कोविड -19 के दौरान लगन व निष्ठा से काम करने वाले सरोजनी पंत लैब टेक्निशियन चम्बा तथा पुरणी देवी आशा कार्यकत्री खडवाल गांव का नाम मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार देहरादून द्वारा सम्मानित करने के लिए भेजा गया है । जो कि मुख्यमंत्री द्वारा 26 जुलाई को दिया जायेगा । पुरणी देवी का नाम पूरे विकासखंड चम्बा में चयनित होने पर ग्राम प्रधान सुरेन्द्र सिंह व सामाजिक कार्य कर्ता हुक्म सिंह सौंटियाल , प्रगतिशील जन विकास संगठन गजा के अध्यक्ष दिनेश प्रसाद उनियाल सहित कुंवर सिंह चौहान , टंखी सिंह नेगी , जोत सिंह नेगी सहित अनेक लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त की है । ग्राम प्रधान सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि आशा पुरणी देवी हर गांव में कोरोना काल में सहयोग करती रही है । अपने कामों के प्रति समर्पित होने पर स्वास्थ्य विभाग गजा के ए एन एम सरस्वती ओझा
तथा ए एन एम नंदा कैंतुरा ने भी बधाई दी है कि विकासखंड चम्बा में धार अकरिया पट्टी से नाम चयनित हुआ है ।



