श्रीदेव सुमन के बलिदान दिवस पर जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने रॉड्स के माध्यम से 33 दिव्यांग जनों को बाँटे सहायक उपकरण

Uk live
0

रिपोर्ट : ज्योति डोभाल 


टिहरी : आज सुमन जी के बलिदान दिवस पर जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र ग्रामीण क्षेत्र विकास समिति के द्वारा जिला मुख्यालय टिहरी मे जिलाधिकारी कार्यालय  टिहरी मे जिलाधिकारी टिहरी ईवा श्रीवास्तव ने 33 दिव्यांग जनो को सहायक उपकरण वितरित किये गये. जिसमे 06 व्हील चेयर 04 वाकर 02बैशाखी 08कान की मशीन व 13छड़ी वितरित की गयी साथ ही सेवा इंटरनेशनल ने ब्रिस्क्स संस्था के सहयोग से सेवा मेडिसिन किट सभी दिव्यांग जनो को उपलब्ध कराया गया |जिस किट मे सैनिटाइजर मास्क हैंड वास सैनिटिरी पैड दवाई उपलब्ध थी |

कार्यक्रम मे सुमन जी के चित्र पर जिलाधिकारी  द्वारा पुष्प अर्पित किये गये |इस अवसर पर जिलाधिकारी टिहरी ने कहा कि जिले मे दिव्यांग जनो हेतू अच्छा कार्य किया जा रहा है और  दिव्यांग जन को मुख्य धारा मे लाने के लिये हम प्रतिबद्ध हैं|कार्यक्रम मे जिला दिव्यांग पुनर्वास के सुशील बहुगुणा ने कहा कि हमारे द्वारा जिनके हाथ पैर कटा है उनको भी पैर  उपलब्ध कराया जायेगा | कार्यक्रम मे जिला समाज कल्याण अधिकारी ने कहा कि जो पैंशन प्राप्त कर रहे हैँ वह अपना पहचान पत्र जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के माध्यम से पंजीकरण करवा लें| इस अवसर पर ब्रिस्क्स संस्था दिग्विजय सेवा से बीरेंद्र राठौर जिला दिव्यांग पुनर्वास के जगदीश बडोनी, मोहन रावत कुम्भीबाला भट्ट अनुराग सकलानी अंकित उनियाल राजवीर दयाल सिंह चौहान

 मनीराम भट्ट दिव्यांग राजेंद्र जौनपुर से गुड मोहन आदि उपस्थित थे | इस अवसर पर चम्बा थौलधार जौनपुर के दिव्यांग उपस्थिति थे |

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top