Team uklive
बाजपुर। मोहल्ला बाके नगर में सलविंदर सिंह 55 वर्षीय पुत्र स्व0 हरभजन सिंह की अचानक मौत हो जाने से मोहल्ले वासियों व परिजनों में मचा हड़कंप मर्डर की सूचना मिलने पर कोतवाल संजय पांडे एसआई गिरी गोस्वामी मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए काशीपुर भेज दिया। एसआई गिरी गोस्वामी के ने बताया कि पुलिस को मृतक का सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें उसे अपनी बीवी से जान मारे खत्म होने की बात कही है बता देगी वार्ड नंबर 1 मजरा प्रभु मोहल्ला बाके नगर निवासी सलविंदर सिंह प्राइवेट बस यूनियन के बस स्टैंड पर कार्य करता था इसकी पहली पत्नी हरजिंदर कौर से 3 बच्चे 2 लड़के एक लड़की है जिसके 2 माह पूर्व मृत्यु हो चुकी है। दूसरी पत्नी वीरो 45 वर्षीय जिसके पहले पति से 3 बच्चे हैं।सलविंदर से इसके साथ रहते हुए कोई बच्चा नहीं है। मोहल्ले वासियों ने बताया लगभग 3:00 बजे सलविंदर सही सलामत घूम कर घर गया था।वहीं मृतक सलविंदर सिंह ने कल देर शाम कमल कन्फेक्शनरी पर एक सुसाइड नोट लिख कर दिया था जिसमें लिखा है मेरी पत्नी मुझे जान से मार देगी मुझे बचा लो और इसने अपने भाई को भी फोन किया था 5 दिन पहले उससे भी इसमें यही कहा था कि मेरी पत्नी मुझे जान से मार देगी मुझसे आकर मिल लो। मृतक के भाई दलजीत सिंह ने हत्या के आरोप दूसरी पत्नी वीरो पर लगाए हैं। वहीं दूसरी पत्नी से रजिस्टर्ड शादी नहीं है तथा मोहल्ले वासियों का कहना है इन दोनों में कई बार झगड़ा हो चुका है और प्रॉपर्टी के लेनदेन को लेकर भी चर्चा सुनने में आई है।मृतक की बॉडी पर चोट के कोई निशान नहीं है अभी तक यह रहस्य मय घटना है पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए काशीपुर भेज दिया है। कोतवाल संजय पांडे का कहना है मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने से ही पटना से रहस्य का पर्दाफाश होगा.
वही सीओ बंदना वर्मा ने बताया हमें एक व्यक्ति की मरने की सूचना मिली है जिसका शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जैसे ही परिजनों की तरफ से हमें तहरीर प्राप्त होगी। तहरीर के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।



