Team uklive
टिहरी : रविवार को ब्यापार मण्डल टिहरी इकाई की तिमाही मासिक बैठक ब्यापार मण्डल अध्यक्ष ज्योति
प्रसाद डोभाल की अध्यक्षता मे संपन्न हुई जिसमे निम्न बिन्दुओ पर चर्चा की गई.
बुधवार साप्ताहिक बंदी के दौरान खाने के होटल, डेरी, सैलून को छोड़कर सारे प्रतिष्ठान पूर्ण बंद रखें जायेंगे.
सिर्फ कच्चा माल ( सब्जी, बेकरी, फ़्रूट ) शाम को दो घंटा 05 से 07 बजे तक खुलेंगे.
फेरी वालो पर पूर्ण लगाम लगाने के साथ ही बाजार के सौंदर्यकरण
एवं शहर मे पार्किंग को लेकर सहमति बनाई गई.
उक्त बैठक मे ब्यापार मण्डल अध्यक्ष ज्योति प्रसाद डोभाल, महामंत्री अजय गुप्ता, कोषाध्यक्ष मनोज चमोली, प्रकाश डोभाल, मायाराम थपलियाल, सतीश रतूड़ी, शीतल, विनोद डोभाल, जयेन्द्र पंवार, रिंकू, स्वयंवर चौहान, विजय कठैत, दीपक राणा, विजयपाल राणा,
भगवती, भगवान सिंह रावत सहित समस्त ब्यापारी उपस्थित रहे.