रिपोर्ट : नदीम परवेज
पिथौरागढ़ : 06 जुलाई 2021 को एस.एस.बी 11वी वाहिनी डीडीहाट के कार्यवाहक सेनानायक महेन्द्र प्रताप के निर्देशन में सीमा चौकी ऐलागाड़ में सशस्त्र सीमा बल के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा वन विभाग के साथ संयुक्त वृक्षारोपण अभियान में आज कुलागाड क्षेत्र में मेहल, रोहानी, गिहंगारू, चारबी और भांच के 600 पौधे लगाए गए। जिसमे मुख्य रूप से सामवाय प्रभारी अनूप रावत ऐलागाड़ व समवाय प्रभारी धारचूला पूरन सिंह, हवलदार हेम चन्द्र पंत आदि मौजूद रहे।


