रिपोर्ट : वीरेंद्र नेगी
उत्तरकाशी : कोविड के चलते सभी विद्यायल आज के समय पूर्ण रूप से बंद पड़े है. विधार्थी अपने घरों से ऑनलाइन शिक्षा ग्रहण कर रहे है. कई ऐसे कस्बे व् गाँव है जंहा आज भी नेटवर्क ना होने से विधार्थी अपनी शिक्षा नहीं ले पा रहे है.
वही नेहरू युवा केंद्र उत्तरकाशी कि और से एक अच्छी मुहीम चलाई जा रही है. नेहरू युवा केंद्र गाँव-गाँव जा कर बालक -बालिकाओ के अंदर कि प्रतिभा को कला के माध्यम से निखार रही है. नेहरू युवा केंद्र उत्तरकाशी कि और से कल डुंडा ब्लाक के कुराह गाँव में जा कर बालक -बालिकाओ के साथ मिलकर पंचायत भवन में कला प्रतियोगिता रखी. जिसमे कई बालक -बालिकाओ ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया.
इस प्रतियोगिता में प्रथम आये सूरज. अंशुमान, द्वितीय आकांक्षा,अंकित व् तृतीय अभिराज, नैतिक,व् आरोही आये.
इस मोके पर नमामि गंगे से जिला परियोजना अधिकारी उत्तम पंवार, नेहरू युवा केंद्र से अधिकारी विजय कठैत नेहरू युवा केंद्र के ब्लाक कोडिनेटर नकुल भोटिया मौजूद रहे.



