रिपोर्ट : ज्योति डोभाल
चम्बा : शहरी निकायों की हड़ताल खत्म होने पर चंबा को फैले हुए कूड़े से निजात दिलाने के लिए पालिका के अधिशासी अधिकारी सफाई निरीक्षक तथा पर्यावरण पर्यवेक्षक, द्वारा दोपहर बाद तथा रात्रि में भी पर्यावरण मित्रों के साथ कार्य किया गया. पालिका की 5 गाड़ियों में कूड़ा ले जाया गया. इस अवधि में डोर टू डोर कार्य पर लगी हुई आउट सोर्स एजेंसी को भी इस कार्य में उतारा गया.
पालिका के अधिशासी अधिकारी एसपी जोशी द्वारा बताया कि शहरी विकास विभाग के निर्देशों के क्रम में पूरे शहर को पूर्व की भांति चाक-चौबंद किया जाएगा.
उन्होंने कहा सभी कार्मिक अपने दायित्वों का पूर्व की तरह निर्वहन करें.



