रिपोर्ट : वीरेंद्र नेगी
उत्तरकाशी.. . उत्तरकाशी मुख्यालय के मोरी ब्लाक के बेगल गांव के 36 परिवारों के राशन कार्ड देहरादून के त्यूणी तहसील के प्यूनल गांव में रजिस्टर्ड पाये गये हैं. इसका खुलासा तब हुआ जब ग्रामीण अपना राशनकार्ड ऑनलाइन करवाने पहुंचे.
पहाड़ी जिले उत्तरकाशी के दूरस्थ मोरी ब्लाक /तहसील के बेगल गांव में खाद्यान्न राशन कार्ड में एक बड़े फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है. बेगल गांव के रहने 36 परिवारों के राशन कार्ड देहरादून के त्यूणी तहसील के प्यूनल गांव में रजिस्टर्ड पाये गये हैं. इसका खुलासा तब हुआ जब ग्रामीण अपने राशनकार्ड ऑनलाइन करवाने पहुंचे.
बेगल गांव के 150 से 170 लोगों के हिस्से का राशन देहरादून के त्यूणी के प्यूनल गांव में बांटे जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. ग्रामीणों का कहना है यह फर्जीवाड़ा पता नहीं कितने सालों से चल रहा है. अगर राशन कार्ड ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू नहीं होती तो उन्हें इस फर्जीवाड़े की जानकारी नहीं मिलती.
बेगल गांव के ग्रामीणों ने इस संबंध में तहसीलदार के माध्यम से सीएम, डीएम और जिला पूर्ति अधिकारी को ज्ञापन भेजा है. ग्रामीणों ने राशन कार्ड में हुए फर्जीवाड़े की सघन जांच कर कार्रवाई की मांग की है. वहीं इस मामले में उत्तरकाशी की प्रभारी जिला पूर्ति अधिकारी आरती भट्ट (District Supply Officer Aarti Bhatt) ने इस पर संज्ञान लेते हुए क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक को जांच के निर्देश दे दिए गए हैं. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.



