राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारी चल रहा है राम भरोसे मरीज परेशान,स्वास्थ्य विभाग है लापरवाह

Uk live
0

Team uklive


रिखणीखाल : रिखणीखाल प्रखंड में स्थित राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारी जो कि एक साठ के दशक में बने पंचायत भवन में अस्सी के दशक से चलता आ रहा है।इस स्वास्थ्य केंद्र में विगत एक साल से डाक्टर नहीं है केवल एक फार्मासिस्ट श्री ताजम्बर सिंह रावत के सहारे चल रहा है।एक बेचारा ताजम्बर क्या करे क्या न करे।उसे छुट्टी भी व अन्य कार्य भी करने है।वह झाडू मारे या पोचा मारे।


अभी दो माह पहले एक डाक्टर की नियुक्ति हुई है नाम है उनका मोहम्मद शाकिन अली जो यहाँ पर एक सप्ताह भी नहीं टिके।तभी से अनुपस्थित चल रहे है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रिखणीखाल में है।ये कोई नहीं जानता।यहाँ पर आये दिन छोटे मोटे  मरीजों की आवाजाही लगी रहती है लेकिन मरीज मुह मोड़कर वापस लौट जाते है।क्या मोहम्मद शाकिन अली की सेवाये इस केंद्र के लिए नहीं है।


अब इस इलाके के ग्रामीण यहाँ पर डाक्टर की मांग कर रहे है यहाँ तक कि अब जन आंदोलन की ज्वाला भड़क सकती है।समय रहते इस केंद्र में शीघ्र डाक्टर की तैनाती करे।प्रधान ग्राम पंचायत नावेतली का कहना है कि स्थानीय जनता परेशान है।यदि डाक्टर ही उपलब्ध नही है तो ये स्वास्थ्य केंद्र किस काम का है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top