प्रधान संगठन के संगठनात्मक चुनाव को लेकर की अपील

Uk live
0

 Team uklive


रिखणीखाल : समाजसेवी प्रभुपाल 

सिंह रावत ने रिखणीखाल के प्रधान संगठन के संगठात्मक चुनाव को लेकर अपील करते हुए कहा कि 05 जुलाई 2021 सोमवार को रिखणीखाल प्रधान संगठन के संगठनात्मक चुनाव होने जा रहे हैं।हमें उम्मीद है कि सभी प्रधानगण योग्य,कर्मठ व जो आप लोगो की आवाज बनकर उभरे तथा प्रखंड का नाम ऊँचा उठाये ऐसे प्रधान को आगे लाये।राजनीति से हटकर व भेदभाव भुलाकर योग्य प्रतिनिधि चुने।ऐसा न चुने जो चयनित होकर आरामदायक स्थिति में आये।


जहाँ तक हमने महसूस किया है इसमें ग्राम पंचायत नावेतल्ली के  प्रधान  महिपाल सिंह रावत फिट बैठते है।वह सदैव अभी तक अपने ग्राम पंचायत की आवाज उठाते रहते है।मै ये बात इसलिए कह रहा हूँ कि मुझे उन्होंने अपने गाँव की हर खबर सच्चाई के साथ दी है जिसे हम समय-समय पर उजागर करते रहते हैं।

अन्त में आप लोग एक सही उम्मीदवार चुने जो रिखणीखाल क्षेत्र की समस्याए व प्रधान संगठन की एक सख्त आवाज बनकर उभरे।हमने महिपाल सिंह रावत को जांचा परखा है वह इस कसौटी पर खरा व निर्भीक साबित होगा।ऐसी हम महिपाल सिंह रावत से आशा करते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top