रिपोर्ट :: सत्या प्रकाशडोंडियाल
घनसाली : प्रदेश व्यापी प्रधान संगठन के बारह सूत्रीय मांगों को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय में चलाए जा रहे आन्दोलन को भीम लाल आर्य ने अपना समर्थन दिया.
उन्होंने कहा कि जन मानस को ये सन्देश देना है कि प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही नीती जो जन मानस को ही नहीं जन प्रतिनिधियों को भी सरकार छल रही है विकास भवन मे प्रधान संगठन ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कि और प्रदर्शन कर ताला बंदी कर सरकार को चेतावनी दी अब इनका सब्र टूट गया है.
प्रधान सगठन अपनी दर्जनों मांगों को लेकर लम्बे समय से आन्दोलन कर रहे हैं इस सम्बन्ध में उत्तराखंड राज्य के सीएम को भी ज्ञापन सौंपा गया और अधिकारियों को भी मांग पत्र दिए गए किन्तु कोई हल नहीं निकला । भिलंगना प्रधान संगठन के अध्यक्ष दिनेश भजनियाल ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा जब तक मांगे पूरी नहीं होती हैं तो आन्दोलन जारी रहेगा।
भीमलाल आर्य ने कहा कि प्रधान संगठन की जनहित की 12 सूत्री न्यायोचित मांगों को चलाये जा रहे आन्दोलन को मेरा पूर्ण समर्थन.



