धारचूला कुलागाड में SDRF ने बनाया वैकल्पिक मार्ग

Uk live
0

रिपोर्ट : नदीम परवेज़ धारचूला

धारचूला कुलागाड नाले में बीआरओ का बडा पुल 48 मी" लम्बा लागत लगभग 4 करोड जो भयंकर  बरसाती नाले के बहाव में पूर्ण रूप से जमींदोज होगया ।

बीआरओ द्वारा संचालित उक्त मार्ग चायना बोर्डर ओर दारमा वह अन्य वैलीयो कै लगभग 150 गांवों को जोड़ता है । अती महत्वपूर्ण की सामरिक दृष्टि कि सडक का पुल जल्द बनना अभी संभव नहीं लग रहा उपजिलाधिकारी ने एस डी आर एफ की मदद से वैकल्पिक मार्ग बनाया है ।

जिससे बहुत ही ख़तरे में लोग आवागमन कर रहें हैं। लोगों ने पैदल पुल बनाने की मांग की है । स्थानीय पर्वतारोही महीलाओं ने भी उक्त स्थल पर लगे बिजली के पोलो पर लोगों को सुरक्षित पार करने कार्य शुरू कर 

 आवागमन में मदद की है । लगातार बरसात से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो रहा है ।

उपजिलाधिकारी धारचूला अनिल कुमार शुक्ला

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top