रिपोर्ट : ज्योति डोभाल
टिहरी : गजा नरेंद्रनगर विकास खंड टिहरी गढ़वाल गजा तमियार तिमली प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में निर्माण एजेंसी द्वारा घटिया गुणवत्ता से निर्माण कार्य हो रहा है पुस्ता निर्माण में मानक गुणवत्ता का ध्यान नही रखा गया जिस कारण सड़क, पुस्ते धंस गए.
जिससे सड़क पेन्टिग को भी तोड़कर अपने साथ ले गए.
ग्रामीण रमेश रावत ने कहा अगर पुस्ते निर्माण करते समय मिट्टी भराई की जगह पत्थर भरान किया होता तो सड़क इस तरह नहीं टूटती। गजा से 26 किलोमीटर दूरी तय करने वाले प्रधानमंत्री ग्राम सड़क निर्माणाधीन सड़क निर्माण में कार्य कर रही निर्माण एजेंसी से जुड़े अधिकारी पर सवालिया निशान खड़े होना लाजिमी है। एवं पूरी तरह सड़क निर्माण में जवाबदेही घेरे में है। बड़ा आश्चर्य चकित विषय है। निर्माण कार्य से जुड़े अधिकारी केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण कार्य को हल्के में ले कर घटिया निर्माण संपादन करने पर बेखौफ उतारु है। ऐसे में भारत सरकार को राज्य सैक्टर से हटा कर सीधे पी0एम0जी0एस0वाई0/पी0एम0एस0वा ई0को केन्द्र सरकार के अंतर्गत कर देना केन्द्रीय टीम गठित कर जिम्मेदारी तय कर ही सड़क निर्माण में अच्छी सड़कें बन पाना संभव हो पाएगा।
गत दिनों की दो दिनों की हल्की बर्षा ने गजा प्वाइंट से 26कि0मी0तमियार तितली भारत सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत डामरीकरण निर्माणाधीन मोटर मार्ग की गुणवत्ता मानकों की पोल खोल कर रख दी लेकिन अभी तक निर्माण एजेंसी द्वारा सड़क पर आये भूखलन मलवा से बने रैंप तक नहीं हटवाये हैं। जिसके चलते हल्के/भारी वाहनों का पलटने का खतरा बना है
। स्मरण रहे कि गजा तहसील से यह सड़क तमियार तिमली 26कि0मी0निर्माण कार्य तय करते शिवपुरी ऋषिकेश मार्ग को जोड़ती है ।



