ग्राम पंचायत नावेतली के सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान में हुई अनियमितताओ की जांच आख्या पड़ीं ठंडे बस्ते में

Uk live
0

 Team uklive

रिखणीखाल : रिखणीखाल प्रखंड के ग्राम पंचायत नावेतली के सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान में राशनकार्ड उपभोक्ताओ की अनियमितता व गडबडी की शिकायत पर दिनांक 09/06/2021 को रिखणीखाल से तहसीलदार  के नेतृत्व में एक जांच टीम आयी थी उन्होंने जाँच  मे पाया कि राशन वितरण में घोर लापरवाही व अनियमितता हुई है।जिसमें उन्होंने अपनी जांच आख्या बनाकर उप जिलाधिकारी लैंसडौन को भेजी  लेकिन अब वह जांच आख्या कहाँ अटक गयी है ये समझ से परे है।अभी दो माह होने को है।

अब जब इस सम्बन्ध में जिला पूर्ति अधिकारी,पौड़ी से सम्पर्क साधा गया तो उन्होंने बताया कि अभी तक हमारे कार्यालय को कोई जांच रिपोर्ट नहीं मिली है,तथा उनके आदेश पर डीलर के पास बचा मई जून 2021 का राशन राजस्व उप निरीक्षक पैनो 3,प्रधान ग्राम पंचायत नावेतली व अन्य राशन डीलर ग्राम क्वीराली के समक्ष वितरण किया गया है।

ग्रामीणों का कहना है कि अब समस्या मुह बाये खड़ी है कि अब आगे का राशन का क्या होगा,कौन लायेगा?तथा राशन डीलर की गडबडी का क्या नतीजा रहा।ये राशन उपभोक्ता जानना चाहते हैं कि शिकायत करने के बाद भी हम लोग मुश्किल में पड़ गये हैं।

अब इस प्रकरण से तालुक रखने वाले अधिकारियो से अनुरोध है कि जांच आख्या का शीघ्र खुलासा करे तथा आगे राशन का क्या होगा इस सम्बन्ध मे भी अवगत कराये. 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top