Team uklive
रिखणीखाल: रिखणीखाल प्रखंड के ग्राम चिलाऊ में दिनांक 22/07/2021 को दिन में लगभग चार बजे के आसपास जयपाल सिंह रावत व महिपाल सिंह रावत का मकान लगातार हो रही भारी बारिश से मकान का एक भाग गिर गया,लेकिन जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ.
आगे खतरा बरकरार बना हुआ है।
ये गाँव ऐसी जगह बसा है जहाँ स्वतंत्र भारत के 74 साल बीतने के बाद भी आधुनिक भारत व डिजिटल इंडिया की विकास की किरणें नहीं पहुँच सकी।इस बात का अंदाजा व पुष्टि यहाँ के पैदल रास्तों से हो रही है।अब कोई मकान भी बनाये या मरम्मत भी करे तो ईट,बजरी,रेत,पत्थर,सीमेंट,सरिया आदि भवन सामाग्री कैसे पहुँचाये।कहा जा रहा है कि इन दोनो भाइयों का मकान निर्माण के लिए प्रधान मंत्री आवास योजना से स्वीकृत हुआ है लेकिन अभी तक कोई रूपये की किश्त जारी नहीं हुई है।वह भी ठंडे बस्ते में हिचकोले खा रहा है।
अब क्या प्रशासन इनकी सुध ले पायेगा या ऐसे ही घुट घुट कर जीयेगे।



