रिपोर्ट : ज्योति डोभाल
चम्बा : विकास खण्ड चम्बा के चोपडियाल गाँव मे भारी बारिश से गरीब काश्तकारो के खेतों मे सडकों का पानी आने से दर्जनों खेत और रास्ते टूट गए है साथ ही नगदी फसल पानी के साथ आयी मिट्टी से चौपट हो गयीं है. प्रधान चोपडियाल गाँव विनोद डबराल ने बताया कि सडकों का पानी आने का एक मुख्य कारण सडकों मे बने मकान और दुकान के साथ ही लगातार सडकों पर बन रहे होटल और कॉटेज जिसमें इनका पानी का सही निस्तारण न होने के कारण यह गांव के खेतों और रास्तों को तबाह कर रहा है.
कुछ वर्षों पहले चंबा मसूरी रोड पी डब्लू डी से राष्ट्रीय राजमार्ग के पास स्थानांतरण हो गया है जिसकी कोई शुध लेने वाला नहीं है. ग्राम प्रधान ने कहा कि कई बार स्थानीय पटवारी के माध्यम से हमनें शाशन प्रसाशन को अवगत कराया है पर अभी न कोई जाँच हुई और न कोई ठोस कार्यवाही।
बरसात के पानी से विरालखोली तोक मे रामदत्त डबराल, हेमंत डबराल, सुरेश पाल, आनंदमणि, चिरंजीलाल डबराल, डब्बी देवी, दिनेश डबराल, इत्यादि कई गरीब काश्तकारों के फसलों से भरे खेत तबाह हो गए.
उन्होंने कहा कि बड़े बड़े होटलो के पानी का निस्तारण ना होने से गरीब काश्तकारों को भुगतना पड़ रहा है.
गाँव के युवाओं ने स्वयं ही अपने संसाधनों से नारदाने खोले. वहीं ग्रामीणों मे इस बात को लेकर प्रशासन के खिलाफ रोष ब्याप्त है.




