आम आदमी पार्टी का बयान उतराखण्ड को अपमानित करने वाला माफी माँगे केजरी:- ( नरेंद्र सिंह राणा एवं शान्ति प्रसाद भट्ट उतराखण्ड राज्य निर्माण आंदोलनकारी)

Uk live
0

Team uklive

(नई टिहरी) : उतराखण्ड राज्य निर्माण आंदोलनकारी मंच के गढ़वालमण्डल अध्यक्ष  नरेन्द्र सिह राणाऔर राज्य निर्माण आंदोलनकारी तथा उतराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव  शान्ति प्रसाद भट्ट  ने एक संयुक्त प्रेस बयान जारी करते हुए आम आदमी पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता उमा सिसोदिया के उस बयान की कड़ी आलोचना की है, जिसमे आम आदमी की प्रवक्ता ने "उत्तराखंड की जनता की तुलना कुत्तों से की है"।

 शांति  भट्ट एवं नरेन्द्र राणा ने एक संयुक्त बयान जारी कर कहा कि यह आम आदमी पार्टी की मानसिकता को   दर्शाता है, जो भी भद्र लोग विगत दिनों से आम आदमी पार्टी का विष बीज पवित्र उतराखण्ड की धरती पर बोने के लिए उत्साहित थे, उन्हें भी केजरीवाल के साथ मिलकर उतराखण्ड की महान जनता से सार्वजनिक रूप से माफी माँगनी चाहिये।

    उन्हें नही पता कि यह पवित्र राज्य यूँही नही बना अपितु यहाँ की माँ बहनों और नौजवानो की शहादतो से यह राज्य बना है।

 असँख्य,छात्रों ,कर्मचारियों,महिलाओं ने मिलकर उतराखण्ड राज्य निर्माण में कई वर्षो  तक  संघर्ष किया और मुजफरनगर,खटीमा, मसूरी (बाटा घाट) आदि अनेकों स्थानों पर शहीद भी हुए, जो प्रदेश अमर शहीदों के बलिदान से निर्मित हो, उस प्रदेश की महान जनता को आम आदमी जैसी छद्दम पार्टी "कुत्तों" की संज्ञा देगी यह उतराखण्ड का घोर अपमान है।

  हम माँग करते है, राज्य सरकार से कि ऐसे लोगो के खिलाफ तत्काल कार्यवाही हो।

   केजरीवाल सहित वे सारे लोग उतराखण्ड की महान जनता जनार्दन से सार्वजनिक रूप से  माफी मांगे,जो इस छद्दम पार्टी के झंडा बरदार बन रहे है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top