चर्चित सूरज हत्याकांड का मुख्य आरोपी ललित ज्याला ने गुजरात में की आत्महत्या

Uk live
0

रिपोर्ट : गणेश पुजारा 

खटीमा : खटीमा के चर्चित सूरज हत्याकांड के मुख्य आरोपी प्रॉपर्टी डीलर ललित ज्याला ने गुजरात में फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह जानकारी खटीमा कोतवाली पुलिस को सीटीसी थाना जिला जामनगर गुजरात पुलिस ने मृतक के पास मिली आईडी के आधार पर सूचना दी है। सोशल मीडिया पर उसका एक फोटो भी वायरल हुआ है चकरपुर चौकी प्रभारी धीरज वर्मा ने नोगवानाथ गांव स्थित घर पर परिजनों से इस बात की पूछताछ की जहां परिजनों ने भी उसकी पहचान की है। मामले की पूरी हकीकत जानने को स्थानीय पुलिस गुजरात जाएगी।

ज्याला छः महीने से फ़रार था शव के पास मिली एक आइडी में राजीव सिंह पुत्र जमन सिंह मिली जिसने पिता का नाम सही हे।बताया जा रहा वह नाम बदलकर होटल में काम कर रहा था..बहरहाल पुलिस हर एंगल से जाँच करने की बात क़ह रही है।                                  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top