रविवार, 27 जून को भदूरा सिरीज का तीसरा निशुल्क चिकित्सा शिविर सेमधार, प्रतापनगर में लग रहा है- सी.ए. राजेश्वर पैन्यूली

Uk live
0

रिपोर्ट : ज्योति डोभाल 

प्रतापनगर : बिन्दु” संस्था के संस्थापक सदस्य, सी.ए. राजेश्वर प्रसाद पैन्यूली ने रविवार रविवार, 27 जून के चिकित्सा शिविर के अग्रिम सूचना देते हुवे बताया की यह शिविर भदूरा सेमधार में लगाया जा रहा है| शिविर के मेडिकल टीम की अगुवाई अनुभवी डॉ एच.एस.शेखावत (Ex CMO-BSF) कर रहे है| 


श्री पैन्यूली जी ने आगे जानकारी देते हुवे कहा की, पहले की तरह ही भदूरा पट्टी मे लगने वाली सभी निःशुल्क चिकित्सा शिविरो की स्थानीय व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी सक्षम प्रतापनगर के कार्यकर्ताओ की ही रहेगी| स्थानीय कार्यकर्ताओ द्वारा, आपसी सहमती से रविवार, 27 जून के चिकित्सा शिविर की सभी व्यवस्थायें सेमधार बाजार क्षेत्र में, मुख्य सड़क मार्ग पर स्थित श्री भगवान सिंह व् बुध्हि सिंह सजवाण जी के भवन परिसर में की गयी है| हम सभी, इस सुविधा व् सहयोग के लिये सजवाण परिवार के आभारी है| 


आशा है की सेमधार चिकित्सा शिविर से काफी बड़ी संख्या मे, आसपास कुडी, सौड, गढ़ और लिखवारगाँव आदि क्षेत्र के ग्रामीण खासकर महिलायें, बुजुर्ग व् बच्चे सीधी तौर पर लाभान्वित होंगे|  विश्वास है की इस क्रम का यह तीसरा कैंप, पिछले सफल चिकित्सा शिविरो से कही और अधिक अनुशासित होगा और बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीणो को लाभान्वित करेंगा|


चिकित्सा शिविर 27जून को सुबह 10.30 से से शुरू होगा | शिविर मे मेडिकल परीक्षण के साथ ही अनिवार्य दवाओं की निःशुल्क सुविधा भी दी जायेगी| साथ ही कैंप में ब्लड शुगर जाँच की भी व्यवस्था की गयी है| 


रविवार 27 जून के इस कैंप के बाद ही, अगले शिविर की तारीख-स्थान आदि की सूचना प्रेस, सोशल मिडिया व “सक्षम प्रतापनगर” के स्थानीय कार्यकर्ताओं के माध्यम से ग्रामीणों को दी जाती रहेगी| साथ ही  सभी ग्रामीण जनो से निवेदन है की अपने ही गाँव क्षेत्र में लगे चिकित्सा शिविर के सुरक्षित और सफल आयोजन में अपने स्तर से सभी सहयोग करे| 


सभी से आग्रह है की अतिरिक्त सुरक्षा के लिए सही तरीके से मास्क लगाकर ही शिविर स्थल पर आये और निश्चित दूरी के नियमों का समझदारी से पालन करे | 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top