रिपोर्ट : ज्योति डोभाल
टिहरी : शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी कार्यालय नई टिहरी भाजपा नई टिहरी मंडल द्वारा भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय नेतृत्व, प्रदेश नेतृत्व , जिला नेतृत्व के आव्हान पर लोकतंत्र का का सबसे काला अध्याय 25 जून उस आपातकाल को याद करते हुए वक्ताओं द्वारा काला दिवस के रूप में मनाया गया
भारतीय लोकतंत्र के सबसे दुःखद 25 जून 1975 को देश पर आपातकाल थोपा गया था। तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने अपने राजनीतिक हितों के लिए तानाशाही मानसिकता का परिचय देते हुए यह काला अध्याय लिखा।
आपातकाल के खिलाफ आवाज उठाने पर 1 लाख 25 हजार लोगों को मीसा एक्ट और DIR के तहत 22 महीने के लिए जेल जाना पड़ा।
वक्ताओं ने कहा उस समय भारत के लोकतंत्र की रक्षा के लिए जिन लोगों ने इसके विरोध में संघर्ष किया, भीषण यातनाएं झेलीं, उन सबको मेरा शत-शत नमन! उनका त्याग और बलिदान देश कभी भूल नहीं पाएगा। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष विजय कठैत, जिला उपाध्यक्ष शीशराम थपलियाल, प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य खेम सिंह चौहान, पूर्व जिला पंचायत सदस्य जीतराम भट्ट, जाखंणीधार मंडलअध्यक्ष उदय रावत, पूर्व राज्य मंत्री बेबी असवाल, जिला मीडिया प्रभारी रवि सेमवाल, मीना सेमवाल, उर्मिला राणा, मंजू चंद सोहन सिंह चौहान, सुंदर सिंह रावत, नरेश नेगी महिपाल सजवान, पंकज बरवाण, भूपेंद्र चौहान, नंदू बाल्मीकि,, असगरअली, अबरार अहमद , निर्मला बिजलवान आदि उपस्थित रहे.


