Team uklive
नरेंद्रनगर - आज सोमवार नरेंद्र नगर और ढालवाला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के कद्दावर और विपक्ष में नेता स्व: डॉ इंदिरा हृदयेश को कांग्रेस परिवार के कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
कांग्रेस के समस्त कार्यकर्ताओं ने कद्दावर नेता स्व: इंदिरा हृदयेश की चित्र पर पुष्प अर्पित किए।
नरेंद्र नगर के पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राणा ने कहा कि कद्दावर नेता और प्रतिपक्ष में रही स्व: इंदिरा हृदयेश जी कई दशकों से राजनीति में थी। स्व: इंदिरा हृदयेश जी 1974 से सक्रिय राजनीति रहकर कांग्रेस परिवार का विभिन्न अंग थी, वह विभिन्न पदों पर विराजमान रही, संसदीय और वित्त जैसे मामलों पर उनकी अच्छी जानकारी रही साथ ही लोगों की आवाज को हमेशा बुलंद करती अाई। पार्टी स्तर पर उनकी हर बात मानी जाती थी तथा स्व: इंदिरा हृदयेश जी कांग्रेस परिवार की ही नेता नहीं थी वह सभी जाति वर्ग के नेता थी। उनकी कमी पार्टी में हमेशा दिखेगी।
श्रद्धांजलि अर्पित करने में नरेंद्रनगर के पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राणा दुर्गा राणा,पूर्व राज्य मंत्री रमेश उनियाल पूर्व, प्रदेश मीडिया सचिव दिनेश सकलानी, विकास चन्द्र रयाल, युवा कांग्रेस के मनन द्विवेदी, सुषमा नेगी सभासद, विनोद सकलानी सभासद, अनिल रावत कांग्रेस अध्यक्ष ढालवाला ,दिनेश भट्ट, रोहित चोहान नगर अध्यक्ष दीपक खत्री संतोष पैन्यूली, सरोज बिज्लवान, अर्जुन डंगवाल आदि लोग उपस्थित थे।


