शाबाश : लॉकडाउन मे इन दो युवकों ने बंजर भूमि मे उगा दिया सोना, जाने कहाँ

Uk live
0

 Team uklive

टिहरी( प्रतापनगर )  : अगर दिल मे कुछ कर गुजरने के जज्बे के साथ ही जोश और जूनून हो तो कोई भी काम मुश्किल नहीं होता इसी वाक्य को चरितार्थ कर रहे हैं 

प्रतापनगर के धारकोट गांव के दो युवक धनवीर नेगी और मनीष नेगी, जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और हौसलों से 30 साल से बंजर खेती को आबाद कर दिया. लॉकडाउन मे घर आये ये युवक घर पर खाली बैठ कर बोर तो हो ही गए थे साथ ही रोजगार ना होने से आर्थिक दिक्क़ते भी उनके सामने थी ऐसे मे इन युवकों ने अपने खेतो मे ही कुछ करने का सोचा. 
 लेकिन उनका कहना है की समस्या है जंगली जानवरों की जो रात में आकर फसल को नुक़सान पहुंचाते है, ऐसे मे हम सुबह खेत में आते ही हतास हो जाते है। विभाग से घेर बाड़ की हम मांग कर रहे हैं.  मनीष नेगी का कहना है कि पहले बड़े भाई धनवीर नेगी ने खेतो को किया आबाद उनको देख कर मैने भी उनसे प्रेरणा लेकर मैने भी बंजर खेतो को आबाद किया पर कई बार जानवरों ने दोनों के खेती का बड़ा नुक़सान कर दिया ।
इन दोनो युवकों ने खेतो मे शिमला मिर्च, पत्ता गोभी, लौकी, ककड़ी, बैगन आदि सब्जियाँ लगाई हैं. 
ऐसे मे प्रशासन को भी इन युवकों की मदद को आगे आना चाहिए जिससे इनसे प्रेणना लेकर और युवा भी बंजर पड़े खेतो को आबाद कर सके और पलायन रुक सके. 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top