चम्बा- यशपाल सिंह सजवाण
चम्बा : गजा तहसील के घण्डियाल डण्डा में स्थित घन्टाकर्ण धाम में घन्टाकर्ण भगवान के मंदिर का जीर्णोद्धार का कार्य पूर्ण हुआ।इस अवसर पर घन्टाकर्ण धाम ट्रस्ट के ट्रस्टियों द्वारा करोना महामारी की समाप्ति एवं विश्व शांति की मनोकामना को लेकर हरियाली डाली गयी।
घण्डियाल डण्डा में स्थित घन्टाकर्ण धाम में भगवान घन्टाकर्ण के मंदिर का जीर्णोद्धार का कार्य पूर्ण होने पर ट्रस्ट के ट्रस्टियों ने मंदिर में करोना महामारी की समाप्ति और विश्व शान्ति के लिए हरियाली डाली।मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टि जिला पंचायत सदस्य रघुवीर सजवाण, विजय प्रकाश औऱ अमित सजवाण ने बताया कि।भक्तों के सहयोग से विगत कई वर्षों से मंदिर के जीर्णोद्धार का कार्य चल रहा था। जो कि अब पूर्ण हो गया है ।जन सहयोग से मंदिर को नया रूप दिया गया है।और साथ ही जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण द्वारा मंदिर में सोलर पंपिंग योजना द्वारा पेयजल पहुँचाने का कार्य किया गया है।जिससे यहाँ पेयजल की समस्या दूर हो गयी है। उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने मंदिर में धर्मशालाएं बनाने ,परिसर सौन्दर्य करण एवं मंदिर को सड़क मार्ग से जोड़ने की घोषणा की है।बताया कि करोना महामारी के चलते घंटा कर्ण मंदिर में गंगा दशहरे पर हर वर्ष आयोजित होने वाला मेला इस वर्ष नही होगा।कहा कि कोरोन महामारी के चलते मंदिर श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेगा।मंदिर के पुजारियों के द्वारा ही 20 जून को करोना महामारी से मुक्ति और विश्व शांति के लिए यज्ञ कर हरियाली काटी जाएगी।


