कोटी मे वोटिंग खुलते ही पर्यटको से हुआ गुलजार, वोट यूनियन ने जिलाधिकारी का दिया धन्यवाद

Uk live
0

रिपोर्ट : ज्योति डोभाल 

 टिहरी :  दो  माह  बाद टिहरी  झील विधिवत रूप से प्रारंभ की गई. गंगा भागीरथी वोट के संरक्षक कुलदीप पवार ने बताया कि सुबह प्रातः सभी लोगों ने अपनी अपनी वोट की पूजा की  तत्पश्चात ही पर्यटक टिहरी झील आने लगे हैं. 

मंगलवार को लगभग 30 लोगों ने दोपहर एक बजे तक वोटिंग कर ली है और टाडा को भी राजस्व प्राप्त होने लगा है. 
 पेट्रोल व डीजल की बढ़ती कीमतों के साथ सभी लोगों ने यह निर्णय लिया कि वोटों के दाम पुराने तय रेट रहेंगे और मोटर बोट ₹300 प्रति सवारी स्पीड बोट ₹500 प्रति सवारी,  पुराना रेट चलता रहेगा तथा जल्द ही एक डेलिगेशन जिलाधिकारी से मिलकर टाडा  में 103 बोट मालिको का जमा पैसा वापस लेने की भी मांग करेगा. 
 साथ ही जो लगातार पर्यटक  टिहरी आना चाहते हैं किंतु भद्रकाली में पर्यटको को रोका जा रहा है व वहीं से वापस भेजा जा रहा है जिससे टिहरी के पर्यटन पर भारी नुकसान हो रहा है. 
  कुलदीप सिंह पवार ने जिलाधिकारी इवा श्रीवास्तव का भी विशेष रूप से धन्यवाद करते हुए कहा कि  उनके द्वारा लगातार टिहरी झील, तिवाड गांव क्षेत्र में पर्यटन को  लगातार बढ़ावा मिल रहा है इसके लिए सभी वोट यूनियन उनका धन्यवाद भी करती है. 
कार्यक्रम स्थल में संरक्षक संयोजक कुलदीप पंवार, अध्यक्ष लखबीर सिंह, कोषाध्यक्ष अजय बहुगुणा, उपाध्यक्ष गब्बर पवार ,सचिव जितेंद्र नेगी, वीरेंद्र नेगी, प्रदीप पवार, प्रशांत रावत, मनीष नेगी, नरेंद्र जोशी, अजय पाल राणा, दिनेश पवार, अनूप पवार ,आशीष रावत ,संदीप रावत ,रणजीत चौहान, सचिन ,प्रवीण, जगदीप पवार, पवनदीप पवार, अनुज उनियाल, नरि, लोकमान रावत, प्रमोद,  आदि सभी वोट मालिक  उपस्थित थे. 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top