रिपोर्ट : वीरेंद्र नेगी
उत्तरकाशी : सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण जिला मुख्यालय के नजदीकी तिलोथ पुल का कार्य सरकारी उपेक्षा के कारण 5 साल बाद भी जस की तस स्थिति में है। काँग्रेस सरकार के दौरान 2016 में इस पर टेंडर होकर कार्य प्रारंभ हो चुका था,
किन्तु सरकार बदलते ही इसकी प्रगति पर कोई सुध नही ली जा रही है। यातायात अभी भी बाधित है, यहां से गुजरने वाले राहगीरों को हर रोज मुश्किलों से गुजरना पड़ रहा है। इस पुल से बाड़ागड्डी, धनारी, गाजणा ओर लंबगांव तक का बड़ा हिस्सा प्रभावित हुआ है। बीच मे काम बंद होने पर हमने धरना देकर सोई हुई सरकार को जगाने का प्रयास भी किया, जिस पर कार्य शुरू तो हुआ किन्तु आज तिथि तक धीमी कार्य प्रगति और सुस्त सरकारी रवैये के कारण ये पुल अभी भी अधर में लटका हुआ है।


