गंगा पुरोहितो ने देवस्थानम बोर्ड के खिलाफ काले पट्टी बांध कर जताया विरोध

Uk live
0

वीरेंद्र सिंह नेगी 

 उत्तरकाशी :  श्री पंच गंगोत्री मंदिर समिति गंगोत्री गंगा  पुरोहित महासभा के संयुक्त तत्वावधान में गंगोत्री मंदिर परिसर में पुजारियों, रावलों एवं तीर्थ पुरोहितों ने देवस्थानम बोर्ड को भंग करने की मांग को लेकर काली पट्टी बांधकर अपना विरोध जताया । 

 गंगोत्री मंदिर समिति के सचिव दीपक सेमवाल व सह सचिव राजेश सेमवाल ने बताया कि आज  पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत  गंगोत्री मंदिर परिसर में तीर्थ पुरोहितों, पुजारियों एवं मंदिर के रावलों ने बांह  में काली पट्टी बांधकर अपना विरुद्ध दर्ज किया। 

गंगा पुरोहितो ने  कहा कि राज्य सरकार द्वारा तीर्थ पुरोहितों को गुमराह किया जा रहा है। कहा कि मुख्यमंत्री देवस्थानम बोर्ड पर पुनर्विचार की अपनी घोषणा पर कायम नहीं रहे तो चारों धामों में बड़ा आंदोलन किया जाएगा। 

 गंगा पुरोहितो ने जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि 15 जून को गंगोत्री मंदिर परिसर व शीतकालीन पूजा स्थल मुखवा में सांकेतिक उपवास रखा जाएगा ।इसके अलावा 20 तारीख को उत्तराखंड राज्य सरकार की बुद्धि और शुद्धि के लिए हवन यज्ञ किया जाएगा।

 तभी भी उत्तराखंड सरकार नहीं मानती है. 21 जून से  धरना गंगोत्री मंदिर परिसर में प्रारंभ किया जाएगा। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top