धारचूला के दारमा वाह चोदासं वह व्यास वैली का सड़क संपर्क धारचूला से टूटा

Uk live
0

रिपोर्ट : नदीम परवेज 

धारचूलासीमांत तहसील धारचूला के दारमा  वाह चोदासं वह व्यास वैली का सड़क संपर्क पूरी तरह से धारचूला जिला पिथौरागढ़ से टूट गया है ।तीनों ही वैली में व्यापक रूप से नुकसान हुआ है। ज्यादा नुकसान दारमा वैली में हुआ है ।जिसमें कई सड़कें पुल झूला पुल ट्रॉली लकड़ी की पुल  वैकल्पिक मार्ग पिछले दिनों की बारिश में पूरी तरह से तहस-नहस हो गए हैं ।

आज तक भी तवाघाट जो कि एक सेंटर पॉइंट है वहां से एक भी वैली में जाने के लिए सड़क नहीं बन पाई है प्रशासन कोशिश कर रहा है। बीआरओ लगा पड़ा है ।

परंतु बारिश रोज शाम को धुआंदार रूप से धारचूला में बरस रही है देखना है कि यह बरसात कहीं 2013 की आपदा को पुनर्जीवित तो नहीं करती है ।

क्योंकि सरकार और प्रशासन बारिश और आपदा के बाद ही जागता है धारचूला में दारमा, व्यास और चौदासं  वैली के लिए हेलीकॉप्टर सेवा तो विधायक के प्रयासों से सरकार ने शुरू की है ।

परंतु उसका लाभ जनता को मिलता वह कहीं नजर नहीं आ रहा है सरकारी कर्मचारी उसका ज्यादा लाभ उठा रहे हैं ऐसा प्रतीत होता हुआ नजर आ रहा है उप जिलाधिकारी अनिल कुमार शुक्ला ने बताया है । कि हम लगातार अभियान चला रहें हे  और दारमा  और अन्य वैली में  के सभी क्षेत्रों में अभीयान  चला रहे हैं और केवल गांव के लोगों को हि लाया और ले जाया जा  रहा है।

 इसमें कोई भी लापरवाही हमारे द्वारा नहीं की जाएगी अगर कोई भी कर्मचारी ऐसी लापरवाही करता मिलेगा उसके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाएगी।


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top