रिपोर्ट : ज्योति डोभाल
चम्बा : चम्बा पालिका ने पालिका के झंगोरा घाटी क्षेत्र में देहरादून से लाकर बड़ का पेड़ लगाया गया.
अधिशासी अधिकारी शांति जोशी ने बताया कि इस बरगद के पेड़ की आयु 500 से 1000 वर्ष होती है और यह अकाल होने पर भी नागरिकों के काम आता है.
पालिका के इस अतुलनीय कार्य की लोगो ने भूरि भूरि प्रशंसा भी की.
इस मौके पर अधिशासी अधिकारी एस.पी. जोशी पालिका कर्मी हरीश भट्ट, गब्बर सिंह बिष्ट, इंद्रेश कोठारी, पंकज नेगी ,अनु सजवान ,दीपक बाल्मीकि एवं अंकित आदि उपस्थित थे .


