रिपोर्ट : ज्योति डोभाल
चम्बा : चम्बा नगरपालिका की बोर्ड बैठक शनिवार को संपन्न हुई जिसमे पच्चीस प्रस्तावो पर ध्वनिमत से मुहर लगाई गई.
पालिका के अधिशासी अधिकारी शांति प्रसाद जोशी ने बताया कि
पहले कोरोना से मारे गए लोगो को श्रद्धांजलि अर्पित की गई उसके बाद
बोर्ड बैठक मे गजा मार्ग पर दोपहिया वाहन की वसूली पर आये प्रार्थना पत्र पर वसूली को यथावत रखने के निर्णय के साथ ही केंद्र के पंद्रह बित्त आयोग अनुदान के सम्बन्ध मे अनुदान मे दी गई शर्तो का उल्लेख सदन मे किया गया.
जिसके बाद सभासदो द्वारा कोरोना काल मे पालिका द्वारा किये गए जनहित के कार्यों की डॉक्यूमेंट्रि बनाने को लेकर सहमति बनी.
सदन द्वारा पालिका का कुल अवशेष सहित कुल प्रस्तावित आय 7.28 करोड़ एवं कुल प्रस्तावित ब्यय 7.22 करोड़ रूपये का बजट ध्वनिमत से पारित किया गया.
इसके साथ ही मसूरी रोड के नारदाने एवं नालियों को खोलने का प्रस्ताव के साथ ही बस अड्डे की सफाई एवं विधुत पोलो पर पालिकाध्यक्ष एवं सभासदो के नाम लिखने पर भी विचार हुआ.
इसी के साथ समस्त वार्ड सदस्यों के सुझावो पर अमल करते हुए उनकी मांगो पर भी विचार कर कई कार्य पारित किये गए.
बैठक की अध्यक्षता सुमना रमोला द्वारा की गई वहीं बैठक मे सभासद रघुवीर सिंह रावत, विजयलक्ष्मी चौहान, विकास बहुगुणा, गौरव नेगी, विक्रम चौहान, सुनैना शाह, शक्ति प्रसाद जोशी, मनोरमा नकोटी, प्रशांत उनियाल, अंकित सजवाण आदि उपस्थित रहे.
वीडियो देखें



