शाबास मित्र पुलिस : बृद्ध ब्यक्ति की, की मदद

Uk live
0

Team uklive

सतपुली-- कोरोना संक्रमण के इस काल मे जंहा हर तरफ  व्यक्ति में कोविड के प्रति डर घर कर  रहा है । वंही खाकी अपने मानवीय  धर्म ओर कर्तव्यनिष्ठा से अपने कर्मपथ पर बिना रुके बिना थके  अविरत आगे  बढ़  रही हैं।

मामला थाना सतपुली का है  जंहा पर दिनाक 02/05/21 को कोरोना कर्फ्यू के दौरान देर रात पुलिस को  एक असहाय बुजुर्ग व्यक्ति  कस्बा सतपुली में घूमते हुए दिखाये दिए,जो की लाचार एंव परेशान नजर आ रहे थे। जिस पर  कस्बा ड्यूटी में तैनात का0 286 ना0 पु0 तेज सिंह द्वारा उनसे बात कर उन्हें रात्रि भोजन कराया गया तथा तत्पश्चात उक्त बुजर्ग के विषय मे थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल को अवगत कराया गया । जिस पर थानाध्यक्ष  द्वारा बुजर्ग को तुरन्त ही थाने पर ले जाया  गया  और उनसे बात की गयी तो बुजर्ग ने अपना नाम नजीर अहमद पुत्र अब्दुल अहमद शेख निवासी जम्मू बताया 

कहा  की  बीते 10 दिनों से पैदल चलकर  गाजियाबाद से यंहा पहुँचा हूँ. 

 अश्रुपूर्ण सम्बोधन में कहा की मुझे जम्मू जाना था लेकिन न जाने कैसे  यंहा आ गया हूँ जिस पर थानाध्यक्ष द्वारा बुजर्ग की पीड़ा को समझते हुए  उनकी रुकने की उचित व्यवस्था की गयीं व  अगले दिन स्थानीय अस्पताल सतपुली में उनका स्वास्थ्य  दिखवाकर कर कोविड टेस्ट कराया गया जिसके बाद  उनको  स्थानीय ग्राम मलेठी के वृद्धाश्रम में ठहराया  गया है । जंहा पर आज  थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल द्वारा जाकर उक्त बुजर्ग की कुशलक्षेम ली गयी और आवश्यक जरूरत के सामान  को उन्हें भेंट किया गया। पौड़ी पुलिस के इस मानवीयता को देखते हुए उनके  द्वारा बड़े ही आत्मीयता से पौड़ी पुलिस का शुक्रिया अदा करते हुए आश्रीवाद  दिया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया उक्त बुजर्ग के सम्बंध में उनके मूल घर से सम्पर्क किया जा रहा हैं  सम्पर्क होते ही उन्हें उनके घर भेजने की भी व्यवस्था की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top