रिपोर्ट - नदीम परवेज़ धारचूला
धारचूला... धारचूला में लगातार बडते संक्रमण को देखते हुए उपजिलाधिकारी धारचूला अनील कुमार शुक्ला द्वारा उप जिला चिकित्सालय धारचूला को निर्देशित किया गया हैं । कि जितने भी कार्यालय धारचूला में हैं । उनकी टैस्टीग कि जाये ।
आज डाक्टर फुरकान नोडल कोरोना अधिकारी के नेतृत्व में कोविड टेस्टीग शुरू कि गयी
टेस्टीगं में सर्वप्रथम विकासखंड ब्लाक धारचूला , नगरपालिका धारचूला ओर तहसील धारचूला कि टैस्टीग कि गयी हे । डाक्टर फुरकान ने बताया कि लगभग 131 लोगों कि RTPCR टेस्टीगं कि गयी हैं । ओर कल भी जारी रहेगी ।
डॉक्टर खान के नेतृत्व में चिकित्सा टीम ने नगर में भी टेस्टीग अभीयान चला रखा हे ।आज भी कोविड 19 पोजटीव केस मिले हैं। लगातार केस मिलने से धारचूला में हड़कंप मचा है पिछले वर्ष धारचूला में कड़ी सख़्ती थी तो धारचूला सेफ रहा परन्तु इस बार स्थिति खराब चल रही है ।जोकि चिन्ता का विषय है ।टेस्टीग में डाक्टर फुरकान , डाक्टर महेन्द्र जायसवाल , उपजिलाधिकारी धारचूला अनिल कुमार शुक्ला,
नगरपालिका अध्यक्ष राजेश्वरी देवी ,ब्लाक प्रमुख धन सिंह धामी व अन्य लोग उपस्थित रहें।



