Team uklive
पौड़ी... रिखणीखाल जनपद गढ़वाल का अति दुर्गम क्षेत्र है।आये दिन यहाँ पर कई समस्याए व घटनाये होती रहती है।रिखणीखाल प्रखंड में 10/04/2021 से आज तक 04/05/2021 तक भारत संचार निगम लिमिटेड के नेटवर्क गायब है सिर्फ 27/28 अप्रैल को आये थे उसके बाद फिर ओझल हो गये।जिससे रिखणीखाल प्रखंड मुख्यालय में कार्यरत कार्यालयो,बैक आदि में डिजिटल इण्डिया का सपना मात्र दिखावा बनकर रह गया है।इस सम्बन्ध में अनेक बार महाप्रबंधक श्रीनगर रमेश रेड्डी मोबाइल नम्बर 9412000779 व उप महाप्रबंधक श्रीनगर जगदीश सिंह रावत मोबाइल नम्बर 9412000199 पर फोन से सम्पर्क किया लेकिन ढिलाई ही मालूम पडी।इस प्रकरण में आज भी प्रमुख रिखणीखाल व समाज सेवी रिखणीखाल प्रभुपाल सिंह रावत ने उप महाप्रबंधक को पूरी स्थिति से अवगत कराया।
यही हाल क्वीराली सिलगाव में स्थित टावर के भी है।इसके अलावा एक टावर कर्तिया में भी है उसकी तो बात ही अजीब गरीब है।हमेशा बन्द ही रहता है।इन टावरो के न चलने से रिखणीखाल का जन जीवन अधर में लटका है।ये लोग अपने को ठगा सा महसूस करते है।


