चम्बा पालिका कोरोना वॉरियर्स के खातों मे रूपये एक एक हजार आने से वॉरियर्स हुए उत्साहित

Uk live
0

रिपोर्ट... ज्योति डोभाल 

 चम्बा... पालिका चंबा द्वारा एक तरफ जहां नगर में जिन आवासों में कोरोना पेशेंट आ रहे हैं वहां पर सैनिटाइजर का इस्तेमाल कर रही है वहीं दूसरी ओर पालिका के कोरोनावरियर्स के अकाउंट में un प्रोत्साहन राशि के रूप में 1000- ₹1000 आज उनके खातों में आ जाने से सभी कर्मचारी उत्साहित हैं.

दूसरी तरफ पालिका के पर्यावरण मित्रों पर्यावरण पर्यवेक्षकों तथा सैनिटेशन और सैनिटाइजेशन के कार्य में लगे हुए वाहन चालकों को उपचार किट भी वितरित की जा रही हैं. 28 फ्रंटलाइन वर्कर को उपचार किट वितरित की गई हैं
 पालिका के अधिशासी अधिकारी एसपी जोशी द्वारा बताया गया की पालिका के कर्मचारियों की सेहत के लिए पालिका प्रशासन संजीदा है और कार्यालय में कर्मचारियों को भाप देने के लिए भी एक व्यवस्था शीघ्र ही बना दी जाएगी.
इस अवसर पर पालिका के कर्मचारी शरद पुंडीर,  हरीश भट्ट,  अनुज सजवान, वाहन चालक सुरेश पवार, सूरजपाल, पंकज नेगी बलबीर सजवान,  पंकज बडोनी, दिनेश तिवारी आदि उपस्थित थे. 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top