बिधायक हरीश धामी की पुत्री पूजा का निधन

Uk live
0


रिपोर्ट - नदीम परवेज़

धारचूला... धारचूला विधायक हरीश धामी कि पुत्री का आज अभी देहरादून के दून अस्पताल में निधन होगया ।पुजा धामी हरीश धामी कि बड़ी पुत्री थी ।ओर अचानक स्वास्थ्य खराब होने से उनको अस्पताल लेजाया गया जहां उनकी मृत्यु होगयी क्षैत्रिय वि यक्षधायक और उनकी पत्नी देहरादून के लिये रवाना होगये हैं । धारचूला में हर तरफ शोक कि लहर धारचूला के सभी कांग्रेसी और जनता साथ ही विपक्षी भी शोक व्यक्त कर रहें हे क्षेत्रीय महीला अध्यक्ष न्नदा बिष्ट ने भी दूरभाष से धामी से बात कि ओर अपना दूख व्यक्त किया है । प्रशासन के उपजिलाधिकारी ने भी और सीमांत मुस्लिम समुदाय ने भी दुख व्यक्त किया सभी लोग शोकाकुल है धारचूला में ह्रदय विदारक घटना से मातम का माहौल है । विधायक हरीश धामी की  बड़ी पुत्री शादीशुदा थी और देहरादून में ही निवास कर रही थी ।मुत्य का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है अभी अधिकारीक पुष्टि नहीं हुई है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top