धारचूला सीमांत में लगातार कोविड में वृद्धि

Uk live
0


रिपोर्ट-  नदीम परवेज़

धारचूला....  धारचूला में सीमांत क्षेत्र होने के नाते नेपाल से और अन्य शहर, गांव से लोगों का आना जाना लगा रहता है । जिस खातिर धारचूला में संक्रमण बड़ी तेजी से फैल रहा है। धारचूला के समीप  पड़ोसी देश नेपाल में भी 50 से ऊपर संक्रमित  व्यक्ति हो चुके हैं । इस पर  दारचूला नेपाल ने एक हफ्ते का लोक डाउन  लगाया है। उसी सिलसिले में धारचूला सरकारी अस्पताल के  डॉक्टर फुरकान ने बताया है कि हमारे धारचूला सीएससी सेंटर की जांच में अभी तक 82 केस दर्ज हो चुके हैं। जिनमें से 2 केस की मौत हो चुकी है। और एक व्यक्ति को आज पिथोरागढ़  रेफर  किया गया है। बाकी सभी लोग होम आइशोलेशन  में रखे गए हैं । सभी को दवाई यानी कोरोना  किट उपलब्ध कराया गया है साथ ही डॉक्टर लगातार परामर्श भी कर रहे हैं।

 डॉक्टर फुरकान नोडल अधिकारी  बखूबी अपनी जिम्मेदारी को अभी निभा रहे हैं । उन्होंने बताया कि धारचूला में वेंटिलेटर हे पर अभी लगाने हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी को कहा हे   की  तैयार स्थिति में रखा जाय है।ओर ओक्सीजन भी उपलब्ध है ।बाकी टेस्टीगं लगातार चल रही है । दो टेस्टीग सेन्टर बनाये गये है । जहां लगातार काम चल रहा हैं ।जनता ध्यान रखें कभी भी हम को फोन कर दिक्कतें होने पर परामर्श कर सकते हैं ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top