रिपोर्ट-- नदीम परवेज़
धारचूला... धारचूला में बढ़ते संक्रमण को देखकर धारचूला व्यापार संघ और उप जिला अधिकारी धारचूला की एक बैठक उप जिलाधिकारी कार्यालय धारचूला में हुई जिसमें समस्त पहलुओं पर चर्चा करने के उपरांत व्यापार संघ धारचूला के द्वारा 4 तारीख की दोपहर 2:00 बजे के बाद पूर्ण रूप से लॉक डाउन की सहमति दी गई जिसमें सरकारी आदेश के अनुसार शनिवार और रविवार भी शामिल रहेगा यानी 4 तारीख 2:00 बजे से 9 तारीख तक मार्केट पूर्ण रुप से बंद रहेगा 10 तारीख की सुबह 7:00 बजे मार्केट पूर्व की भांति 7:00 बजे से 12 बजे तक ही खुलेगा। उपजिलाधिकारी धारचूला अनिल कुमार शुक्ला ने बताया कि धारचूला में लगातार कोविड 19 पोजटीव केस मिले रहें हे इसकी चैन को तोड़ने हेतु व्यापारियों कि सहमती से उक्त निर्णय लिया गया है । उक्त अवधि में कोई भी दुकान नहीं खुलेगी केवल सब्जी सुबह 10 बजे तक एवं दूध भी दस बजे तक लाइसेंस धारी डेहरी में मिलेग उसके उपरांत केवल मेडिकल खुलेंगे वाहन भी बन्द रहेंगे पुर्ण रुप से उक्त नियम का पालन पुलिस द्वारा एवं राजस्व द्वार कराया जायेगा उल्लंघन करने पर महामारी एक्ट के अन्दर कार्यवाही कि जायेगी । पूर्व में जिलाधिकारी पिथोरागढ़ द्वारा भी सात दिवसीय लाकडाउन घोषित किया हे यहां व्यपारियों ने पुर्ण बन्द कि बात रखी हे जो कोविड 19 कि दृष्टिकोण से सही हे प्रशासन पुर्ण सहयोग करेगा ।
उपजिलाधिकारी धारचूला अनिल कुमार शुक्ला


