धारचूला में उपजिलाधिकारी ने कुम्भ से वापसी के बाद सम्भाली कमान

Uk live
0


रिपोर्ट --नदीम परवेज़ 

 धारचूला... धारचूला में शनिवार के  कर्फ्यू का उपजिलाधिकारी धारचूला अनिल कुमार शुक्ला ने आज  पुलिस  कर्मियों और नगरपालिका ईओ के  साथ धारचूला में पूरे बाजार में घूम घूम कर कड़ाई से कर्फ्यू का पालन कराया उप जिलाधिकारी धारचूला अनिल कुमार शुक्ला हरिद्वार कुंभ से कल ही वापस धारचूला आए हैं ।और उन्हें धारचूला पहुंचते ही अपनी कार्यशैली के अनुसार धारचूला में कोरोना  गाइडलाइन का पालन कराना शुरु कर दिया है ।

अभी तक धारचूला मे दो  महीने से प्रशासन का कोई भी सक्षम अधिकारी उपस्थित नहीं था।

 केवल एक नायब तहसीलदार के भरोसे काम हो रहे थे ।नायब तहसीलदार भी लगातार कोरोना गाइडलाइन का पालन में लगी थी पर   पुलिस और अन्य विभाग सहयोगी नजर नहीं आ रहे थे ।आज सभी लोगों कि  दौड़ भाग से थोड़ा प्रशासन कही हैं नजर आया और जनता में सही सन्देश गया हैं ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top