रिपोर्ट.... ज्योति डोभाल /वीरेंद्र नेगी
नई टिहरी/उत्तरकाशी.... भारत के संविधान निर्माता डा. भीमराव अंबेडकर की जयंती को विभिन्न संगठनों ने धूमधाम से मनाई। कहा कि बाबा साहेब ने सामाजिक भेदभाव को करने के लिए हमेश संघर्ष किया है। कहा कि बाबा साहेब का दिया संविधान अपने आप में सबसे अनोखा है। यह संविधान सभी धर्म, वर्ग की रक्षा करता है।
अंबेडकर पार्क में टिहरी के विधायक डा. धन सिंह नेगी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बाबा साहेब की मूर्ति पर माल्यापर्ण किया। कहा कि भारत के संविधान से ही सभी वर्गो की रक्षा होती है। कहा कि हम सब का कर्तव्य है कि बाबा साहेब के विचारों को आगे ले जाएं। इस अवसर पर जाखणीधार की ब्लॉक प्रमुख सुनीता देवी, रविंद्र सेमवाल, भूपेंद्र चौहान, गबर सिंह, असगर अली, पंकज बरवाण, सुनील डनियाल, भगवान लाल, विक्रम बरवाण, महेश लाल आदि उपस्थित थे। बसपा के कार्यकर्ताओं ने भी डा. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर प्रदेश सचिव सुशील पांडेय, जिलाध्यक्ष दिनेश कोहली, सोमी लाल, केशव, प्यारे मोहन, राजीव कुमार, रवि कुमार, दीपक कुमार, राकेश लवली, अनिल पांडेय, रणवीर सिंह उपस्थित थे। एससी,एसटी छात्रावास ढुंगीधार में गोष्ठी आयोजित की गई। अनुसूचित जाति, जनजाति अधिकारी-कर्मचारी फैडरेशन के जिलाध्यक्ष श्याम लाल शाह, शिक्षक रोशन लाल शाह, लोक गायिका बीना बोरा, गायक धनराज सौर्य समेत कई छात्रों को बेहतर कार्य के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर छात्रावास समिति के अध्यक्ष मुरारी लाल खंडवाल, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष योगेश पाल, भीम लाल मेहरा, खुशी लाल, रामप्रकाश सोनी, रमेश राजवंशी, हीरा लाल मेहरा, डीके आर्य, मुर्तजा बेग, राजेश व्यास, राजेश जोगेला, हंस लाल शाह, नंदू बाल्मिकी, सुनील कुमार डब्बू आदि उपस्थित थे। घनसाली में कई संगठनों ने अंबेडकर जयंती धूमधाम से मनाई। इस अवसर पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख धनी लाल शाह, भाजपा एससी मोर्चा के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश भुजवान, कांग्रेस एससी विभाग के जिलाध्यक्ष डा. प्रकाश, प्रेम लाल त्रिकोटिया आदि उपस्थित थे।
वहीं उत्तरकाशी जनपद में संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की 130वीं जयन्ती मनाई गई। जिला मुख्यालय अम्बेडकर भवन में हिमालयन अम्बेडकर सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
जिलाधिकारी दीक्षित एवं नगरपालिका अध्यक्ष बड़ाहाट रमेश सेमवाल ने बाबा साहेब की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रदांजलि अर्पित की।
जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में भारत रत्न बाबा साहेब की 130वीं जयंती की जनपदवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। भारत रत्न डा भीमराव अम्बेडकर ने सामाजिक असमानता को दूर करने तथा वंचित वर्गों को सामाजिक न्याय दिलाने के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया।
उन्होंने उपस्थित बच्चों को संविधान पढ़ने का आव्हान किया। कहा कि बाबा साहेब के जीवन संघर्ष के बारे में जितना पढ़ेंगे उतना ही अधिक उनके व्यक्तित्व को जान सकेंगे।
इस दौरान गंगोत्री विधायक गोपाल रावत भी देहरादून से वर्चुअल जुड़े रहे व विधायक निधि से 10 लाख की लागत से नव निर्मित अम्बेडकर भवन का जिलाधिकारी व नगर पालिका अध्यक्ष की मौजूदगी में लोकार्पण किया। विधायक ने कार्यक्रम को वर्चुअल सम्बोधित करते हुए कहा कि हिमालयन अम्बेडकर सेवा समिति की अम्बेडकर भवन को लेकर काफी लंबे समय से मांग थी जो आज पूर्ण हो गई है। भवन निर्माण के लिए नगर पालिका बड़ाहाट का भी सहयोग रहा। आने वाले समय में अम्बेडकर भवन निर्माण कार्य को भव्य व दिव्य रूप देंगे। इसके अलावा अम्बेडकर भवन में लाइब्रेरी बनाने का भी प्रयास किया जाएगा।
विधायक ने जनता से अपील करते हुए कहा कि कोविड -19 संक्रमण दुबारा बढ़ रहा है। इसलिए पहले ज्यादा सतर्कता बरतने की जरूरत है मास्क पहने तथा बार-बार हाथ सेनेटाइज करते रहें। उन्होंने बाबा साहेब की जयंती पर सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
अध्यक्ष हिमालय अम्बेडकर सेवा समिति त्रिभुवन सिंह ने उपस्थित सभी गणमान्य लोगों को बाबा साहेब की130वीं जयन्ती की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। तथा बाबा साहेब से जुड़ी पुस्तकें,फर्नीचर, तथा नव निर्मित भवन के पास सुरक्षा दीवार व रेलिंग लगाने की मांग जिलाधिकारी से की।
इस अवसर पर प्रोफेसर श्याम लाल गौतम ने बाबा साहेब के जीवनी उनके संघर्ष व संविधान के बारे में विस्तारकपूर्वक प्रकाश डाला।
बाबा साहेब की 130वीं जयन्ती के अवसर पर विभिन्न स्कूलों में भाषण, चित्र कला व निबन्ध प्रतियोगिता आयोजित करायी गई थी। जिसमें पहले दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे स्कूली छात्र छात्राओं को जिलाधिकारी ने ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया। भाषण प्रतियोगिता में सचिन चौहान पहले सेमराज सिंह दूसरे,आशुतोष सेमवाल तीसरे स्थान पर रहे। जबकि चित्रकला प्रतियोगिता में आदित्य प्रसाद प्रथम बलीराम जोगटा द्वितीय, निखिल भंडारी तृतीय करण चित्राण तीसरे स्थान पर रहे। वहीं निबंध प्रतियोगिता में संकित राणा पहले दिव्यांशु रावत द्वितीय दुर्गेश रौतेला तृतीय स्थान पर रहे।
इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी नागेंद्र थपलियाल,डीएफओ दीपचंद आर्य,वरिष्ठ कोषाधिकारी बालकराम,सीएचओ डॉ रजनीश, हिमालयन अम्बेडकर सेवा समिति के अध्यक्ष त्रिभुवन सिंह,महासचिव प्रकाश विद्वान, संयुक्त सचिव विनोद देशबंधु, राकेश केवल,एडवोकेट जितेंद्र सिंह,हरीश सेमवाल,सभासद महाबीर चौहान,सहायक समाज कल्याण अधिकारी गोपाल राणा सहित अधिकारी,कर्मचारीगण व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।



